Home National अगरतला में पीएम ने महागठबंधन को बताया ‘महामिलावट’, बोले गाली देने का...

अगरतला में पीएम ने महागठबंधन को बताया ‘महामिलावट’, बोले गाली देने का चल रहा कॉम्पिटिशन

926
0

अगरतला। लोकसभा चुनाव 2019 से पहले तैयार हो रहे महागठबंधन पर निशाना साधते हुए त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रदेश में पूर्व की माणिक सरकार समेत कांग्रेस पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि मोदी को गाली देने का आजकल कॉम्पटिशन चल रहा है, ओलिंपिक चल रहा है। यह महामिलावट महागठबंधन में यही काम चल रहा है।

मोदी ने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा, ‘अवसरवादिता की हद देखिए, आप मुझे बताइए, ये महामिलावट (महागठबंधन) वाले दिल्ली में हाथ पकड़-पकड़कर फोटू निकालते हैं, कलकत्ते में जाकर फोटू निकालते हैं, ये त्रिपुरा में एक-दूसरे का चेहरा देखने के लिए तैयार हैं क्या, केरल में हैं क्या बंगाल में हैं क्या। लेकिन देश को भ्रमित करने के लिए हाथ में हाथ मिलाकर महामिलावट का अभियान चला रहे हैं और करना क्या, जब भी मिलो मोदी को गाली दो। ये अभी भी पुराने झूठ में जी रहे हैं कि इनको कोई पकड़ नहीं पाएगा।’

पत्येक सवाल का उनपर जवाब है एक गाली
पीएम ने कहा, ‘इनसे (महागठबंधन) कोई पूछे कि किसानों के लिए क्या अजेंडा है, जैसे ही आप पूछोगे तो यह क्या करते हैं, वह मोदी को ढेरों गाली देंगे। अगर आप पूछेंगे कि मजदूर और श्रमिक के लिए क्या करेंगे तो और बड़ी गाली देंगे। युवाओं के भविष्य के पूछोगे तो उससे बड़ी गाली देंगे। इनके पास हर चीज का एक जवाब है कि मोदी को गाली दो।’

कागजों पर पैदा हुए, कागज पर बड़े और कागज पर ही ले रहे थे पैसा
अगरतला में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ’62 हजार से ज्यादा ऐसे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा था, जो लोग थे ही नहीं, जो कागज पर ही पैदा हुए, कागज पर ही बड़े हुए और कागज पर ही रुपये लेते गए। ये फर्जी लोग आपका पैसा लूटकर किसकी तिजोरी भर रहे थे, यह आप भलीभांति जानते हैं। इस तरह बीते साढ़े चार वर्षों से देशभर में ऐसा फर्जीवाड़ा करने वाले 8 करोड़ फर्जी लाभार्थियों को सिस्टम से हमने बाहर किया है। यह वे लोग थे जो दूसरे गरीब का राशन खा जाते थे, पेंशन खा जाते थे, स्कॉलरशिप हड़प जाते थे।’

कांग्रेस सरकार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘यह पूरी व्यवस्था किसने बनाई, बिचौलियों और दलालों की यह पूरी व्यवस्था किसने तैयार की। साथियों दिल्ली में जिनकी 55 सालों तक सरकार थी, यहां जिनकी दो दशक तक सरकार रही, इन्हीं दोनों साथियों की जुगलबंदी ने यह पाप किया था। गुंडों और भ्रष्टाचारियों, बिचौलियों की महामिलावट के इन साथियों का एक कमाल था, जिसने त्रिपुरा और देश के गरीब एवं मध्यम वर्ग के हक पर डाका डाला। साथियो, ये महामिलावट के साथी दलालों-बिचौलियों के सबसे बड़े संरक्षक रहे हैं। ये दिल्ली में फिर से एकबार सपना देख रहे हैं कि दिल्ली में हो सके उतना जल्दी एक मजबूर सरकार बन जाए, मजबूत सरकार से उनको ज्यादा परेशानी हो रही है। उन्हें तो मजबूर सरकार चाहिए क्योंकि ऐसे में उन्हें घर भरने में सुविधा रहेगी, उनके वंश-वारिस की सेवा करने की सुविधा रहेगी, तिकड़मबाजी करने के लिए मैदान खुला मिल जाएगा’

माणिक सरकार पर पीएम मोदी ने कसा तंज
नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मुझे बताया गया है कि राज्य के इतिहास में पहली बार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के आधार पर पहली बार त्रिपुरा राज्य में किसानों से धान खरीदा है। मैं हैरान हूं कि दिल्ली में बड़े-बड़े भाषण झाड़ने वाले नेता (माणिक सरकार) जब यहां उनकी पार्टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की सरकार थी एमएसपी पर किसानों का धान खरीदने का काम जिन्होंने नहीं किया, देश को ऐसे लोगों को पहचानना पड़ेगा। उनको बेनकाब करना पड़ेगा।’ उन्होंने कहा, ‘सातवें वित्त आयोग की सिफारिशों को लागू कर लाखों कर्मचारियों का ध्यान भी रखा गया है। ये काम जो मजदूरों के नाम पर राजनीति करते हैं, दुनियाभर को मजदूरों के हक का भाषण देते हैं, उन्होंने त्रिपुरा में इतने साल शासन किया लेकिन पे-कमिशन की रिपोर्ट की कभी परवाह नहीं की। इस त्रिपुरा को पहले की सरकार ने अलग-थलग करके रखा था, वह अब सही मायने में देश की मुख्यधारा से जुड़ रहा है।’

मोदी बोले- अभी यह HIRA मॉडल की झांकी है
पीएम मोदी ने कहा, ‘साथियों चुनाव के समय जब मैं यहां आया था तो HIRA मॉडल की बात की थी, लोग चुनाव में बोलते हैं फिर भूल जाते हैं, मैं सामने से याद करा रहा हूं। मैंने हीरा की वकालत की। हीरा (HIRA) का मतलब है- हाइवे, आयवे, रेलवे, एयरवे। अगरतला से सबरुम तक नैशनल हाइवे प्रॉजेक्ट हो, रेल लाइन हो, हमसफर एक्सप्रेस हो, अगरतला-देवधर एक्सप्रेस हो…ये सारे प्रॉजेक्ट उसी हीरा (HIRA) मॉडल की झांकी है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here