Home National अगर जानते हैं अपने अमूल्य वोट की कीमत तो आज ही ऐसे...

अगर जानते हैं अपने अमूल्य वोट की कीमत तो आज ही ऐसे वोटर लिस्ट में चेक करें ऑनलाइन अपना नाम..

860
0

जी हाँ, अगर आप जागरूक मतददाता हैं और अपने अमूल्य वोट की कीमत आप जानते हैं तो आज ही ऐसे वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करें, लोकसभा चुनाव नजदीक हैं एक जिम्मेदार नागरिक होने के चलते हमारा कर्तव्य बनता है कि हम वोट दें। इसके लिए जरूरी है कि पहले चेक कर लें कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है भी या नहीं। आप ऑनलाइन यह पता कर सकते हैं। अगर इस लिस्ट में आपका नाम है तो ऑनलाइन ही ‘मतदाता सूचना पर्ची’ का प्रिंट निकालकर किसी अन्य फोटो आईडी प्रूफ के साथ आप वोट देने जा सकते हैं। तो जानिए तरीका कि किस तरह से आप अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं-

सबसे पहले अपने फोन, कंप्यूटर या फिर लैपटॉप पर www।nvsp।in की वेबसाइट पर जाएं।

वेबसाइट के लेफ्ट साइड में आपको सर्च ऑप्शन नजर आएगा। वहां अपना नाम लिखकर सर्च करें।

यहां आपको 2 टैब मिलेंगी, जिसमें एक टैब में आप अपनी वोटर आईडी की डिटेल्स सिर्फ नाम और कुछ जरूरी जानकारियां डालकर सर्च कर पाएंगे, वहीं दूसरी टैब में आपको अपने वोटर आईडी कार्ड का EPIC No। यानी मतदाता पहचान पत्र क्रमांक डालना होगा।

EPIC नंबर के जरिए अपना नाम सर्च करने के लिए आपको मतदाता पहचान पत्र क्रमांक और राज्य की डीटेल भरकर क्लिक करना होगा, पूरी प्रक्रिया बेहद सरल है जिसके जरिये आप अपना या अपनी फेमिली के किसी भी सदस्य का आसानी से नाम सर्च कर सकते हैं। आमतौर पर लोग वोटर लिस्ट में अपना नाम सर्च नहीं करते और जब और डाल दे मतदान केंद्र पर जाते हैं तो वोटर लिस्ट में नाम न देखकर निराश हो घर लौट आते हैं ऐसी किसी परिस्थिति से बचने के लिए जरूरी है कि समय रहते वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करें और ना होने की स्थिति में मतदाता लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने के लिए संबंधित अधिकारी से संपर्क करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here