Home Business अब 10वीं पास भी ले सकेगा LPG गैस एजेंसी, जानिए कैसे?

अब 10वीं पास भी ले सकेगा LPG गैस एजेंसी, जानिए कैसे?

519
0

नई दिल्ली। स्वरोजगार की दिशा में एलपीजी एजेंसी एक बेहतर विकल्प है। कोरोना संकट काल में जहां एक तरफ नौकरियां की मारामारी है, लोगों का रूझान अब बिजनेस की तरफ मुड़ने लगा है। अगर आप भी कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो LPG गैस एजेंसी खोलने का बिजनेस काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। ये बिजनेस आसानी से शुरू किया जा सकता है। हम आपको बताने जा रहे हैं इस बिजनेस के बारे में वो सबकुछ जिसे जानना आपके लिए जरूरी है।

तेल कंपनियां समय-समय पर डीलरशिप प्रोग्राम चलाती हैं। डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बढ़ाने के लिए उन्हें शहर में डीलर्स की जरूरत होती है। मार्च 2021 तक गैस कंपनियों को नए डिस्ट्रीब्यूटर्स बनाने हैं। इसके लिए जल्द ही विज्ञापन भी निकाले जाएंगे। आप इसके लिए पहले से तैयारी कर सकते हैं।

गैस एजेंसी एक ऐसा बिजनेस है जो आपको रेगुलर इनकम देता है और कभी भी फ्लॉप नहीं होता। सबसे पहले आपको गैस एजेंसी का लाइसेंस चाहिए होता है। लाइसेंस मि‍लने के बाद गैस एजेंसी सेटअप करने में तकरीबन 1 साल का वक्‍त लग जाता है, क्‍योंकि इसमें कई जगह से मंजूरियां लेनी पड़ती हैं। यूपी, बिहार, बंगाल, उड़ीसा और महाराष्‍ट्र में इस वक्त सबसे ज्यादा मौके हैं। कंपनियां इन्हीं राज्यों में अपनी संभावनाएं तलाश रही हैं।

कैसे मिलेगी LPG गैस एजेंसी
अब हम आपको बताते हैं कि कैसे गैस एजेंसी के लिए आवेदन किया जाता है। ये पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से कराई जाती है. दरअसल देश में तीन सरकारी गैस कंपनियां इंडेन, भारत गैस और एचपी गैस हैं। ये तीनों अपने लिए डीलर्स की तलाश करती हैं।

  1. तेल कंपनियां समय-समय पर वि‍ज्ञापन और नोटि‍फि‍केशन जारी करती हैं। ये कंपनियां विज्ञापन के जरिए आवेदन मंगाती हैं।
  2. ये विज्ञापन अखबार और कंपनि‍यों की वेबसाइट पर दिए जाते हैं।
  3. आवेदन करने वालों को एक निश्चित फॉर्मेट में अप्‍लाई करना होता है।
  4. आवेदन प्रक्रि‍या के बाद लॉटरी सि‍स्‍टम से डि‍स्ट्रीब्‍यूटर चुना जाता है।
  5. लॉटरी में जि‍न लोगों का नाम लि‍स्‍ट में आता हैं, उन्‍हें आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाता है।

गैस एजेंसी कौन शुरू कर सकता है?
पहले गैस एजेंसी खोलने के लिए आवेदक को कम से कम ग्रेजुएट होना पड़ता था। लेकिन जनरल या रेगुलर कैटेगरी में अब कम से कम 10वीं पास भी एलपीजी डीलरशिप ले सकेंगे। तेल कंपनियों की तरफ से जारी नई गाइडलाइंस में अब 60 साल की उम्र तक कोई भी व्यक्ति गैस एजेंसी के लिए आवेदन कर सकता है। हालांकि, पहले एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप 21 से 45 साल तक की उम्र वाले लोगों को दी जाती थी। इस संकटकाल में इससे अच्छा और कोई व्यवसाय नहीं हो सकता, अगर आप करना चाहते हैं तो आज ही से तैयारी शुरू करदें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here