Home Tech इंडियन आर्मी ने लॉन्च किया देसी मैसेजिंग ऐप

इंडियन आर्मी ने लॉन्च किया देसी मैसेजिंग ऐप

476
0

नई दिल्ली। अब इंडियन आर्मी भी डिजिटल प्लेटफार्म की दिशा में कदम बड़ा चुकी है। आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए भारतीय सेना ने अब खुद का मैसेजिंग ऐप तैयार किया है। आर्मी ने इस ऐप का नाम ‘सिक्योर एप्लीकेशन फॉर इंटरनेट’ रखा है। यह ऐप वॉयस, टेक्स्ट और वीडियो कॉलिंग की सुविधा एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के साथ देता है। यह ऐप एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के​ लिए ही तैयार किया गया है। रक्षा मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी है।

क्यों खास है एसएआई ऐप
रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘मैसेजिंग ऐप्लीकेशन का यह मॉडल वॉट्सऐप, टेलीग्राम, SAMVAD और GIMS जैसा ही है। इसमें एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन मै​सेजिंग प्रोटोकॉल को अपनाया गया है। सुरक्षा के मामलों यह ऐप बेहद शानदार है क्योंकि इसे इन-हाउस सर्वर और कोडिंग के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा। जरूरत पड़ने पर इसमें आसानी से बदलाव किया जा सकता है।’

आईओएस प्लेटफॉर्म पर भी होगा उपलब्ध
बयान के मुताबिक, इस ऐप्लीकेशन को सीईआरटी से संबद्ध ऑडिटर और आर्मी साइबर ग्रुप द्वारा वीटो किया गया है और बौद्धिक संपदा अधिकार पाने, एनआईसी पर होस्टिंग और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया अभी जारी है। इंडियन आर्मी का ये एप्प बेहद महत्वपूर्ण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here