Home National केंद्र के खिलाफ धरने पर बैठे चंद्रबाबू, बोले अपनी मांगों को पूरा...

केंद्र के खिलाफ धरने पर बैठे चंद्रबाबू, बोले अपनी मांगों को पूरा कराना हमें आता है…

393
0

नई दिल्ली। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आने को हैं वैसे ही चुनावी माहौल में गरमाहट आने लगी है।अपनी कुछ दिन पूर्व ही बंगाल की सीएम ममता बनर्जी धरने पर बैठी थीं और अब सीएम चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली स्थित आंध्र प्रदेश भवन में अपनी भूख हड़ताल शुरू कर दी है।

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर चंद्रबाबू नायडू ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। टीडीपी ने कहा है कि उनकी भूख हड़ताल केंद्र सरकार के खिलाफ है क्योंकि मोदी सरकार ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया।

नायडू के इस भूख हड़ताल में विपक्षी दलों के कई नेता भी शामिल हो सकते हैं। भूख हड़ताल शुरू करने से पहले चंद्रबाबू नायडू ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
चंद्रबाबू नायडू ने कहा- मैं सरकार को चेतावनी देता हूं, खासकर पीएम मोदी को कि वे निजी हमले ना करें, ये हम बर्दाश्त नहीं करेंगे

चंद्रबाबू नायडू ने कहा- अगर हमारी मांगें नहीं मानी गई तो हमें पता है कि इसे कैसे पूरा कराना है। ये सूबे के लोगों के आत्मसम्मान का मामला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here