Home health चमकी बुखार ने किया मौत का आकंड़ा 100 से पार, बरतें सावधानी

चमकी बुखार ने किया मौत का आकंड़ा 100 से पार, बरतें सावधानी

600
0

हेल्थ डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में लगातार हो रहीं बच्चों की मौतों से सारा देश हिल गया है। मौत का आंकड़ा 100 पार कर चुका है और हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। जिस बुखार की वजह से इतने बच्चों की मौतें हो रही हैं इसे चमकी बुखार नाम दिया गया है। इसे अक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) भी कहा जाता है। जानते हैं इस बीमारी के बारे में।

अक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) होता क्या है?
AES शरीर के मुख्य नर्वस सिस्टम यानी तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है और वह भी खासतौर पर बच्चों में। इस बीमारी के लक्षणों की बात करें तो..

  • शुरुआत तेज बुखार से होती है।
  • फिर शरीर में ऐंठन महसूस होती है।
  • इसके बाद शरीर के तंत्रिका संबंधी कार्यों में रुकावट आने लगती है।
  • मानसिक भटकाव महसूस होता है।
  • बच्चा बेहोश हो जाता है।
  • दौरे पड़ने लगते हैं।
  • घबराहट महसूस होती है।

कुछ केस में तो पीड़ित व्यक्ति कोमा में भी जा सकता है।अगर समय पर इलाज न मिले तो पीड़ित की मौत हो जाती है। आमतौर पर यह बीमारी जून से अक्टूबर के बीच देखने को मिलती है।

क्या है बुखार आने का कारण
डॉक्टर्स इस बुखार की ठीक-ठीक वजह का पता अब भी नहीं लगा पाए हैं। इसे लेकर तरह-तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं। कई डॉक्टर भीषण गर्मी को भी बीमारी से जोड़कर देख रहे हैं। डॉक्टर्स का मानना है ‘AES’ के बढ़ते मामलों और इस साल मौतों में इजाफे के लिए निश्चित रूप से बढ़ती गर्मी की भी अहम भूमिका है। बता दें कि 1 जून से मुजफ्फरपुर में तापमान लगातार 40 डिग्री से ऊपर दर्ज हुआ है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि गर्मी, उमस, गंदगी और कुपोषण बीमारी के विस्तार की अहम वजहें हैं। शुरुआत में यह भी कहा गया कि बच्चों की मौतें लीची खाने की वजह से हो रही हैं। लीची में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले पदार्थ जिन्हें hypoglycin A और methylenecyclopropylglycine (MPCG) कहा जाता है, शरीर में फैटी ऐसिड मेटाबॉलिज़म बनने में रुकावट पैदा करते हैं। इसकी वजह से ही ब्लड-शुगर लो लेवल में चला जाता है और मस्तिष्क संबंधी दिक्कतें शुरू हो जाती हैं और दौरे पड़ने लगते हैं।

ऐसे में जब चमकी बुखार के कारणों का ही ठीक से पता नहीं है, इससे बचाव का कोई सटीक उपाय भी नहीं है। हालांकि, कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए..

  • बच्चे को धूप और गर्मी से बचाकर रखें। पोषक आहार खिलाएं और शरीर में पानी की कमी न होने दें।
  • खाली पेट लीची बिल्कुल न खाएं। अगर सुबह उठकर बच्चे को चक्कर आएं या कमजोरी महसूस हो तो उसे तुरंत ग्लूकोज या चीनी घोलकर पिला दें। अगर यह समस्या शुगर लो होने की वजह से हुई होगी तो ग्लूकोज पीने से ठीक हो जाएगी।
  • किसी भी तरह के बुखार या अन्य बीमारी को नजरअंदाज न करें। बुखार आने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here