Home Agra News दिव्यांग क्रिकेट महामुकाबले में पांच राज्यों के बीच होगा खिताबी मुकाबला

दिव्यांग क्रिकेट महामुकाबले में पांच राज्यों के बीच होगा खिताबी मुकाबला

316
0

आगरा। डिसेबल स्पोर्टिंग सोसाइटी के मार्गदर्शन में रिवाज संस्था तथा एबोटिक क्रिकेट लीग कप द्वारा आगरा के एयरपोर्ट सिटी मलपुरा के मैदान पर आयोजित पांच दिवसीय दिव्यांग क्रिकेट महामुकाबले का 6 फरवरी से शुभारम्भ होगा। जिसकी मेजवानी आगरा में उत्तर प्रदेश की क्रिकेट टीम कर रही है और ये जानकारी मीडिया को होटल आशादीप में आयोजित फोटोशूट के दौरान खिलाड़ियों ने दी। इस टूर्नामेंट में देशभर के करीब 90 खिलाडी 6 फरबरी से 10 फरबरी तक खेलेंगे। शुभारम्भ बुधवार को तपन ग्रुप के चेयरमैन सुरेश चंद्र गर्ग करेंगे। वही 10 फरबरी को दिव्यांक क्रिकेट महामुकाबले के समापन पर विजेता टीम को एससी आयोग के राष्ट्रिय अध्यक्ष प्रो. रामशंकर कठेरिया ट्रॉफी देकर सम्मानित करेंगे ।

समाजसेवी गौरव बंसल ने बताया कि टूर्नामेंट में पांच राज्यों की टीम खेलेंगी और पांच राज्यों में उत्तर प्रदेश सहित कर्णाटक, झारखण्ड, गुजरात एंव पश्चिम बंगाल की टीम अपने कोचों के साथ एयपोर्ट सिटी मैदान पर चौके-छक्के लगाएंगी। पहला मैच है झारखंड बनाम गुजरात और दूसरा मैच उत्तर प्रदेश बनाम कर्नाटक के मध्य खेले जायँगे।
फोटोशूट कार्यक्रम के अवसर प्रमुख रूप से सतीश अरोरा, मधु सक्सेना, विमल कुमार, उत्तर प्रदेश टीम के कप्तान कैलाश प्रसाद, उप कप्तान लव वर्मा, धर्मेंद्र चाहर, शील प्रकाश, रवि कुमार, अतुल प्रताप सिंह, विश्वास कुमार, प्रभाकर आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here