Home Tech दुनिया का पहला रोलेबिल स्मार्टफोन जल्द आपके हाथों में, जानिए खूबियां

दुनिया का पहला रोलेबिल स्मार्टफोन जल्द आपके हाथों में, जानिए खूबियां

541
0

नई दिल्ली। दुनिया में हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में चीन की कंपनी टीसीएल जल्द दुनिया का पहला रोल होने वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जिसे आप चाहें तो रोटी की तरह मोड़कर छोटा कर सकते हैं और फिर इसे खींचकर बड़ा कर सकते हैं। फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में तो पिछले 2 साल से सुन रहे हैं और देख भी रहे हैं, लेकिन टीसीएल अब एक कदम और आगे जानकर लोगों को रोलेबल स्मार्टफोन की दुनिया से रूबरू कराने जा रही है। हाल ही में एक विडियो में टीसीएल के इस रोल होने वाले स्मार्टफोन की झलक दिखी है और यह देखने में वाकई बिल्कुल अलग है।

6.7 इंच तक खींच सकते हैं
इस साल की शुरुआत ने टीसीएल ने घोषणा की थी वह रोल होने वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है, अब साल खत्म होने को हैं तो इससे जुड़ा वीडियो सामने आ गया है। टीसीएल के इस रोल होने वाले फोन की स्क्रीन साइज 4,5 इंच है, लेकिन आप इसे खींचकर 6.7 इंच की बना सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि रोल होने के बाद भी इस स्मार्टफोन की मोटाई नहीं बढ़ती है।

टीसीएल का यह फोन ओएलईडी डिस्प्ले से लैस है और कंपनी का दावा है कि 2 लाख से ज्यादा बार तक इसकी स्क्रीन को रोल कर सकते हैं। आने वाले समय में इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया जाएगा। फिलहाल इलेक्ट्रोनिक मार्केट में रोल होने वाले टीवी भी आ चुके हैं, जिनकी कीमत लाखों में है। लेकिन एक नया क्रिएशन आप जिसे देखना और खरीदना जरूर चाहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here