Home Business नए मॉडल के साथ लॉन्च होगी “Honda Activa 6G”

नए मॉडल के साथ लॉन्च होगी “Honda Activa 6G”

2055
0

बिज़नेस डेस्क। होंडा हर साल ऐक्टिवा को अपेडट करता है।ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी होंडा भारत में जल्द ही ऐक्टिवा 6G लॉन्च करेगा।मौजूदा समय में ऐक्टिवा भारत में बेस्ट सेलिंग स्कूटर है। ऐक्टिवा की 2 लाख यूनिट्स हर महीने बिकती हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से टीवीएस जुपिटर और हीरो मेस्ट्रो ने इसे कड़ी टक्कर दी है। इन दोनों स्कूटर की सेल काफी बढ़ी है।

अपडेट मॉडल में सीट मॉडल पुराना
नई ऐक्टिवा 6G में काफी बदलाव किए गए हैं। कंपनी ने इसके फ्रंट को रिडिजाइन किया है। इस्ट्रूमेंट क्लस्टर में नए ब्लू ग्राफिक्स दिए गए हैं। साथ ही नई सिल्वर फिनिश इस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में दी गई है। स्पीडोमीटर पहले की तरह एनलॉग है जिसमें कुछ इंफॉर्मेशन छोटे से डिजिटल स्क्रीन पर दिखाई देती है। नई एक्टिवा में सीट पुराने मॉडल की तरह ही दी गई है।

लॉन्चिंग की नहीं कोई ऑफिशन जानकारी
कंपनी रियर में रेगुलर बल्ब की जगह LED लाइट दे सकती है। अंडर सीट स्टोरेज में LED लाइट के साथ मोबाइल के लिए चार्जिंग पोर्ट दिया जा सकता है। नए मॉडल में टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं जिससे बेहतर हैंडलिंग और कंफर्ट मिलता है। रियर में पहले की तरह स्प्रिंग लोडेड हॉइड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन दिया गया है। इसके अलावा टॉप मॉडल में ब्लैक फिनिश के साथ अलॉय वीइल्स भी मिलते हैं। एक्टिवा 6G में फ्रंट वीइल में डिस्क ब्रेक्स भी दिए गए हैं।
लोअर मॉडल में ड्रम ब्रेक्स और स्टील वीइल मिलते हैं। मौजूदा ऐक्टिवा में 130mm ड्रम ब्रेक दिए जाते हैं। मौजूदा होंडा एक्टिवा में 109 cc सिंगल सिलिंडर इंजन मिलता है। फ्यूल टैंक की अगर बात करें तो एक्टिवा में 5।3 लीटर फ्यूल टैंक दिया जाता है। नए मॉडल की कीमत आउटगोइंग मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। एक्टिवा 6G की लॉन्चिंग के बारे में कंपनी ने कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here