Home International पायलट के कुशलता के कारण बड़े हादसे का शिकार होने से बचे

पायलट के कुशलता के कारण बड़े हादसे का शिकार होने से बचे

291
0

यंगून। म्यांमार एयरलाइंस की एक फ्लाइट आज पायलट की कुशलता और सूझबूझ के कारण बड़ी दुर्घटना से बच गई। विमान के लैंडिंग गियर ने काम करना बंद कर दिया था, लेकिन पायलट ने सुरक्षित लैंडिंग कराकर बहुत बड़े खतरे को टाल दिया। विमान का लैंडिंग गियर नहीं काम कर रहा था जिसके कारण लैंडिंग के लिए अगले पहिए (नोज) नहीं खुले। हालांकि, पायलट ने पिछले पहिये के सहारे ही लैंडिंग कराई। पायलट की कुशलता की तारीफ एयरलाइंस अधिकारी भी कर रहे हैं।

मंडाले एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त हुई दुर्घटना

म्यांमार नैशनल एयरलाइंस ने अपने बयान में कहा, ‘यंगून से फ्लाइट मंडाले के लिए निकली थी। मंडाले एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त पायलट लैंडिंग गियर को आगे नहीं ले जा पा रहे थे। पायलट कैप्टन मयात मो आंग ने एयरपोर्ट के पास 2 बार लैंडिंग की कोशिश की ताकि एयर ट्रैफिक कंट्रोलर चेक कर सकें कि लैंडिंग गियर नीचे की ओर आया या वहीं।’

पायलट को लेंडिंग करते में हुई कई परेशानियां

लैंडिंग में हो रही दिक्कत को देखकर पायलट ने आपातकालीन सुरक्षा उपाय को अपनाया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘पायलट ने विमान को लैंडिंग से पहले कुछ देर तक उड़ाया ताकि ईंधन खत्म हो जाए और विमान का भार कम हो सके। विमान की लैंडिंग के विडियो में भी दिख रहा है कि विमान आगे के हिस्से के सहारे रनवे पर कुछ देर तक घिसटता रहा और हल्का धुआं भी निकला जिसके बाद ही फ्लाइट लैंड हो सकी।’

सभी यात्रियों को सही सलामत निकला

फ्लाइट के लैंड होने के साथ ही केबिन क्रू ने सभी सवार यात्रियों को आपातकालीन द्वार के जरिए जल्दी से निकाला। यात्रियों को निकालने की प्रक्रिया सुचारू रूप से हुई और किसी के भी चोटिल होने की खबर नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here