Home Sports पोलार्ड ने राहुल के सतक पर फेरा पानी मुंबई इंडियंस ने दर्ज...

पोलार्ड ने राहुल के सतक पर फेरा पानी मुंबई इंडियंस ने दर्ज की जीत

619
0

खेल डेस्क कप्तान कायरन पोलार्ड की तूफानी पारी से मुंबई इंडियंस ने लोकेश राहुल के शतक पर पानी फेरते हुए इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हराकर जीत की हैटट्रिक बनाई। पोलार्ड ने सिर्फ 31 गेंद में 10 छक्कों और तीन चौकों की मदद से 83 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिससे मुंबई की टीम अंतिम गेंद पर सात विकेट पर 198 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रही। पंजाब ने केएल राहुल (नाबाद 100 रन) के शतक बदौलत 197 रन बनाए थे।
कप्तान रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग में आए डेब्यू स्टार सिद्धेश लाड ने अंकित राजपूत को सिक्स लगाकर आईपीएल करियर की शुरुआत की। जब उन्होंने सिक्स लगाया तो डगआउट में बैठे नियमित कप्तान रोहित और मुंबई टीम की खुशी देखते बन रही थी। हालांकि, वह बड़ी पारी नहीं खेल सके और 15 रन बनाकर आउट हो गए।
लाड के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव (21), क्विंटन डि कॉक (24) और इशान किशन (7) के विकेट निरंतर अंतराल पर गिरने के बाद मुंबई इंडियंस दबाव में आते दिखी, लेकिन मैच में कप्तानी कर रहे पोलार्ड ने हार्दिक पंड्या के साथ 41 रनों की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा दिया। हालांकि हार्दिक (13 गेंद में 19 रन) भी अनलकी रहे और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में डेविड मिलर को कैच थमा दिया। नए बल्लेबाज क्रुणाल पंड्या (1 रन) भी सस्ते में आउट हो गए।
मुंबई को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 63 रन की दरकार थी। एक ओर जहां विकेट गिर रहे थे तो दूसरी ओर पोलार्ड ने मुंबई की उम्मीद बनाए रखी। उन्होंने करन पर दो छक्कों के साथ सिर्फ 22 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। पोलार्ड ने करन के 19वें ओवर में दो छक्कों और एक चौके से 17 रन जुटाए। अंकित राजपूत को अंतिम ओवर में मुंबई को 15 रन बनाने से रोकना था, लेकिन वह पहली ही गेंद नोबॉल कर बैठे जिसे पोलार्ड ने छक्के के लिए भेज दिया। उन्होंने फ्री हिट पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर मिलर को कैच दे बैठे

पोलार्ड ने अल्जारी जोसेफ (नाबाद 15) के साथ सातवें विकेट के लिए 3.4 ओवर में 54 रन की साझेदारी भी की, जिन्होंने लगातार दूसरे मैच में मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाई। पोलार्ड जब आउट हुए तो मुंबई को अंतिम चार गेंद में जीत के लिए चार रन की दरकार थी। जोसेफ ने तीसरी गेंद खाली खेली, जबकि चौथी गेंद में एक रन बना। राहुल चाहर ने पांचवीं गेंद पर एक रन बनाया जिसके बाद अंतिम गेंद पर जोसेफ ने दो रन के साथ टीम को जीत दिला दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here