Home Business फिक्की के नये प्रेसिडेंट बनने जा रहे हैं ये पूर्व पत्रकार

फिक्की के नये प्रेसिडेंट बनने जा रहे हैं ये पूर्व पत्रकार

258
0

नई दिल्ली। सोमबार से इंडस्ट्री चैम्बर फिक्की को अपना नया अध्यक्ष मिल जायेगा। जी हाँ पूर्व पत्रकार और काॅरपोरेट एग्जिक्यूटिव उदय शंकर इंडस्ट्री चैम्बर फिक्की के नये प्रेसिडेंट बनने जा रहे हैं। फिक्की की सालाना AGM का शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। इसके समापन सत्र में सोमवार को उदय शंकर नए प्रेसिडेंट पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मूल निवासी उदय शंकर की कहानी प्रेरक लगती है। बिहार के एक छोटे से शहर का लड़का दिल्ली आता है, जेएनयू में पढ़ाई के बाद सिविल सर्विस की तैयारी करता है, लेकिन बन जाता है पत्रकार, पत्रकारिता से होते हुए वह काॅरपोरेट जगत की ऊंचाइयां हासिल करता है और आज देश में उद्यमियों के प्रमुख चैम्बर फिक्की का प्रेसिडेंट बनने जा रहा है।

काॅरपोरेट जगत के शीर्ष पर
पूर्व पत्रकार उदय शंकर हाल तक वाल्ट डिज्नी कंपनी के एशिया-पैसिफिक के प्रेसिडेंट और स्टार एवं डिज्नी इंडिया के चेयरमैन थे। वह डिज्नी का 30 देशों में डायरेक्ट टु कंज्यूमर बिजनेस देख रहे थे। अक्टूबर में ही उन्होंने इन पदों से इस्तीफा दिया है। वह मीडिया और एंटरटेनमेंट जगत के ऐसे पहले एग्जिक्यूटिव हैं जो फिक्की जैसे प्रमुख राष्ट्रीय चैम्बर के प्रेसिडेंट बनने जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी शनिवार के फिक्की की सालाना महासभा (AGM) का उद्घाटन करेंगे। इस एजीएम की समाप्ति पर सोमवार को मौजूदा प्रेसिडेंट संगीता रेड्डी पद छोड़ देंगी और उदय शंकर फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ काॅमर्स ऐंड इंडस्ट्री (फिक्की) के प्रेसिडेंट बन जाएंगे। वह फिलहाल फिक्की के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हैं। परंपरा के मुताबिक फिक्की का सीनियर वाइस प्रेसिडेंटी ही उसका प्रेसिडेंट बनता है।

जेएनयू से पढ़ाई
उदय शंकर इंडिया ब्राॅडकास्टिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष और फिक्की की मीडिया एवं एंटरटेनमेंट कमिटी के अध्यक्ष भी रहे हैं। अपने पत्रकारिता के करियर के दौरान वह स्टार न्यूज के एडिटर एवं सीईओ, टीवी टुडे ग्रुप के न्यूज डायरेक्टर भी रह चुके हैं। उन्होंने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से इकोनाॅमिक्स में एमफिल किया है।

पत्रकारिता की ऊंचाइयां
उनके पिता एक सिविल इंजीनियर थे। 16 सितंबर 1962 को जन्मे उदय शंकर दिल्ली में सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे थे, लेकिन इंटरव्यू से आगे नहीं बढ़ पाए। उन्हें टाइम्स के जर्नलिज्म स्कूल में प्रवेश मिला और कोर्स पूरा करने के बाद पटना में टाइम्स ऑफ इंडिया के पाॅलिटिकल काॅरेस्पाॅन्डेंट बने।

साल 1995 में उन्होंने जी न्यूज से टीवी पत्रकारिता की दुनिया में प्रवेश किया। इसके बाद वह आजतक में न्यूज डायरेक्टर बने। इसके बाद वह स्टार न्यूज संचालित करने वाली कंपनी एमसीसीएस में सीईओ बन गये। यहीं से काॅरपोरेट की शीर्ष दुनिया में उनका प्रवेश हुआ। अब उदय शंकर इंडस्ट्री चैम्बर फिक्की के नये प्रेसिडेंट के रूप में एक नई पारी शुरू करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here