Home National बेपटरी हुई लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर ट्रेन

बेपटरी हुई लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर ट्रेन

1689
0

यूपी। लखनऊ से दिल्ली आ रही लखनऊ-आनंद विहार डबल-डेकर ट्रेन रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे मुरादाबाद के पास बेपटरी हो गई। ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर जाने के कारण लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

फिलहाल किसी हताहत की सूचना नहीं है। ट्रेन में सवारी कर रहे यात्री दुर्घटना के बाद सहम गए। घटना को लेकर रेल विभाग ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी प्रथमिकता है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी यात्रियों को रेलगाड़ी के आगे वाले कोच में शिफ्ट किया जाएगा और जल्द से जल्द ट्रेन को मुरादाबाद के लिए रवाना किया जाएगा।

इसके बाद 11 बजे तक रेलवे की आपातकालीन राहत ट्रेन मौके पर पहुंच गई। चार बोगियों को काटकर ट्रेन मुरादाबाद स्टेशन के लिए रवाना कर दी गई। रेलवे उच्च अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। डीआरएम तरुण प्रकाश के मुताबिक ट्रैक पर मरम्मत के कामों की जानकारी दे दी गई थी, इसलिए ट्रेन 20 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर चल रही थी। गति कम होने के कारण किसी यात्री को नुकसान नहीं हुआ है।

इससे पहले शनिवार शाम मुरादाबाद रेल मंडल के धनेटा में लूप लाइन से गुजर रही मिलिट्री स्पेशल (मालगाड़ी) ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर जाने के कारण ट्रेनों का संचालन बंद करा दिया गया था। डीआरएम तरुण प्रकाश ने बताया था कि शनिवार शाम मिलिट्री स्पेशल ट्रेन (मालगाड़ी) मुरादाबाद से बरेली की ओर जा रही थी। मालगाड़ी में मिलिट्री का सामान लदा हुआ था, जिसे चालक संजीव कुमार और सह चालक अमन लेकर जा रहे थे।

शनिवार रात करीब साढ़े सात बजे धनेटा में लूप लाइन से मिलिट्री स्पेशल ट्रेन गुजर रही थी। इस दौरान झटके के साथ एक डिब्बा पटरी से उतर गया। तेज आवाज के साथ डिब्बे के पहिये से उतरने पर हड़कंप मच गया। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी रोक दी। चालक ने स्टेशन मास्टर और रेलवे कंट्रोल रूम में इसकी जानकारी दी। तत्काल रेल संचालन बंद करा दिया गया। सूचना मिलने पर मंडल मुख्यालय से एआरटी की मांग की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here