नई दिल्ली। आतंकवाद को लेकर एक बार फिर हिन्दुस्तान ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि पाक को अपनी सरजमीं पर पल रहे आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करनी ही होगी। शनिवार को विदेश मंत्रालय की वीकली प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत ने पाकिस्तान के झूठ को सामने लाकर रख दिया है।
भारत ने फिर दोहराया है कि भारत के सिर्फ एक जेट को 27 फरवरी को नुकसान पहुंचा है। मिग-21 जिसे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान उड़ा रहे थे, उसने पाकिस्तान एयरफोर्स के फाइटर जेट एफ-16 को ढेर कर दिया था। इसके अलावा जो भी बातें पाक की ओर से की जा रही है वे पूरी तरह से झूठी और बेबुनियाद हैं।
पाक को करनी होगी कार्रवाई विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि अगर यह नया पाकिस्तान है जो ‘नए तरीके से सोचता है,’ तो उसे अब कार्रवाई करके दिखानी होगी। उन्होंने कहा कि अभी तक पाकिस्तान कोई भी विश्वसनीय कार्रवाई करने में नाकामयाब रहा है।
पाक ने अभी तक उसकी सरजमीं पर मौजूद जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं लिया है। विदेश मंत्रालय का यह बयान ऐसे समय आया है जब एक दिन पहले ही यानी शुक्रवार को पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा था कि किसी भी तरह से आतंकी संगठनों को आतंकी साजिश रचने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
जैश को बचा रहा है पाकिस्तान रवीश कुमार ने कहा कि यह काफी दुखद बात है कि पाकिस्तान आज तक जैश के उस दावे से इनकार करता है जिसमें उसने पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। उन्होंने पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के सीएनएन को दिए उस इंटरव्यू का हवाला भी दिया जिसमें कुरैशी इस बात से साफ मुकर गए थे कि जैश ने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली है। रवीश कुमार ने कहा कि क्या इस बात में किसी तरह का कोई कन्फ्यूजन है या फिर पाक, जैश को बचा रहा है रवीश कुमार ने
पाक ने किया एफ-16 का प्रयोग विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इस बात के इलेक्ट्रॉनिक सुबूत हैं और प्रत्यक्षदर्शियों की ओर से भी बताया गया हे कि पाकिस्तान ने 27 फरवरी को एक एफ-16 फाइटर जेट को तैनात किया हुआ है। प्रवक्ता रवीश कुमार की ओर से बताया गया कि भारत ने अमेरिका से भी कहा है कि इस बात की जांच की जाए कि भारत के खिलाफ प्रयोग हुआ एफ-16 जेट, एयरक्राफ्ट की डील की शर्तों के तहत ही है या नहीं। उन्होंने कहा कि सिर्फ भारत ने सिर्फ एक ही एयरक्राफ्ट खोया था। पाकिस्तान झूठ बोल रहा है।
विंग कमांडर अभिनंदन ने ढेर किया एफ16 प्रवक्ता रवीश कुमार के मुताबिक अगर पाकिस्तान के पास इंडियन एयरफोर्स के किसी एयरक्राफ्ट को गिराने की वीडियो रिकॉर्डिंग है तो फिर इंटरनेशनल मीडिया के साथ उसे क्यों नहीं शेयर नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान के फाइटर जेट्स देश के मिलिट्री संस्थानों को निशाना बनाने के मकसद से दाखिल हुए थे। पाकिस्तान ने भारत की वायुसीमा का उल्लंघन किया था। रवीश कुमार ने आईएएफ की ओर से दिए गए बयान का हवाला भी दिया। उन्होंने कहा मिग-21 जिसे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान उड़ा रहे थे, उसने पाकिस्तान एयरफोर्स के फाइटर जेट एफ-16 को ढेर कर दिया था।