नई दिल्ली। PUBG प्लेयर्स के लिए अच्छी खबर है। प्लेयरअननोन्स बैटलग्राउंड्स गेम का इंतजार कर रहे भारतीय यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। बताया जा रहा है कि पबजी को आज (20 नवंबर) को लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि अभी तक पबजी मोबाइल की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
बता दें कि भारत सरकार ने इस साल सितंबर में यूजर्स डेटा की सिक्यॉरिटी और प्राइवेसी पर चिंता जताते हुए 118 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगा दिया था, जिसमें पॉप्युलर गेम PUBG Mobile भी शामिल था। पबजी को चाइनीज कंपनी Tencent से पार्टनरशिप के चलते बैन किया गया था। अब कंपनी भारत के लिए अलग से गेम शुरू कर रही है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर एक इमेज लगाकर बताया है कि PUBG मोबाइल की भारत में जल्द ही वापसी होगी। वहीं पबजी ने 14 नवंबर को फेसबुक पर 6 सेकेंड का एक टीजर डाला था, जिसमें बताया गया कि पबजी मोबाइल जल्दी ही भारत में दोबारा शुरू होने वाला है। जिससे इसके प्लेयर्स को लम्बे समय बाद इसे खेलने का मौका मिलेगा। जिसका रोमांच कुछ ज्यादा ही होगा।