Home International माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व प्रेजिडेंट बन सकते है फेसबुक के नए सीईओ

माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व प्रेजिडेंट बन सकते है फेसबुक के नए सीईओ

490
0

कनाडा। फेसबुक के पूर्व चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर एलेक्स स्टेमॉस का कहना है कि जकरबर्ग को अपने अधिकार कम करने चाहिए ।फेसबुक के लिए नए सीईओ की नियुक्ति करनी चाहिए। स्टेमॉस ने कहा कि जकरबर्ग की जगह मैं होता तो ऐसा ही करता। स्टेमॉस के मुताबिस्मिथ से सलाह ले चुके हैं।

ज़करबर्ग ने की स्मिथ से बातचीत

स्मिथ 1993 से माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े हुए हैं। 2002 में वो कंपनी के प्रमुख कानूनी सलाहकार बन गए। बताया जाता है कि कैंब्रिज एनालिटिका विवाद के दौरान जकरबर्ग ने स्मिथ से सलाह ली थी।

स्टेमॉस ने कहा कि जकरबर्ग के पास बहुत ज्यादा अधिकार हैं, उन्हें अपनी शक्तियां कम करनी चाहिए। फेसबुक को प्रोडक्ट बनाने के मामले में आंतरिक क्रांति की जरूरत है। जकरबर्ग को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

स्टेमॉस के मुताबिक जकरबर्ग फेसबुक के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। पिछले दिनों क्रिस्टोफर कॉक्स के इस्तीफे के बाद यह पद खाली हुआ था। उन्हें उसी काम से जुड़ा पद संभालना चाहिए जिसके लिए उनका जुनून है।

समाज पर फेसबुक का बहुत ज्यादा प्रभाव होने की वजह से कंपनी पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। पिछले दिनों फेसबुक के को-फाउंडर क्रिस ह्रयूज ने कहा था कि फेसबुक को तोड़कर अलग-अलग कंपनियां बना देनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here