Home Sports रोबिन उथप्पा ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास

रोबिन उथप्पा ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास

316
0

भारत। भारत के धाकड़ बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। आखिरी बार 2015 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाले इस धाकड़ बल्लेबाज ने एक पत्र के माध्यम से घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उथप्पा ने कू ऐप पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करते हुए एक पोस्ट साझा किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि इस शानदार करियर के दौरान भारत और कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़े सम्मान की बात है।

उथप्पा ने कू ऐप पर कहा कि अपने देश और अपने राज्य, कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा है। हालांकि, सभी अच्छी चीजों का अंत होना चाहिए, आभारी हृदय के साथ, मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। आप सभी का धन्यवाद।

बता दें कि उथप्पा अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उथप्पा ने इंडियन प्रीमियर लीग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। आईपीएल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स की सफलता के पीछे उनका बड़ा योगदान था। वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 249 रन दर्ज है। इस फॉर्मेट में उथप्पा ने एक अर्धशतक लगाए है। टीम इंडिया के लिए खेलते हुए उनका सर्वोच्च स्कोर भी 50 रन का ही रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here