Home National लुधियाना असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस अनिल कोहली की कोरोना से मौत

लुधियाना असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस अनिल कोहली की कोरोना से मौत

1461
0

पंजाब। लुधियाना जिले के सीनियर पुलिस अधिकारी ने कोरोना संक्रमण से लड़ते हुए दम तोड़ दिया। लुधियाना (नॉर्थ) के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस 13 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। आज शनिवार को हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। प्रदेश में कोरोना से यह 16वीं मौत हुई है।

लुधियाना जिले के जनसंपर्क ऑफिस ने जानकारी देते हुए बताया, ‘लुधियाना के एसीपी अनिल कोहली की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई है। वह यहां एसपीएस हॉस्पिटल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था।’ सूत्रों के अनुसार एसीपी के संपर्क में आए कुछ लोगों को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

एसीपी के ‘प्लाज्मा ट्रीटमेंट’ की मिली थी अनुमति
ऐसा बताया जा रहा है कि संक्रमित एसीपी के ‘प्लाज्मा ट्रीटमेंट’ की अनुमति मिल चुकी थी। सरकार की ओर से कोविड-19 के मरीजों का ‘प्लाज्मा ट्रीटमेंट’ करने के फैसले के बाद लुधियाना के हॉस्पिटल में एसीपी का इस विधि से इलाज किया जाना था। इसके लिए एक डोनर का इंतजाम भी हो गया था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस अधिकारी ने दम तोड़ दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसीपी को 8 अप्रैल को तबियत बिगड़ने पर हॉस्पिटल लाया गया था। 13 अप्रैल को उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। डॉक्टर राजेश बग्गा ने एसीपी के निधन की पुष्टि की। हालांकि एसीपी कहां से कोरोना संक्रमण की चपेट मेंआए, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here