Home Entertainment लें बिजी लाइफ से ब्रेक, कुन्नूर की वादियों में

लें बिजी लाइफ से ब्रेक, कुन्नूर की वादियों में

1441
0

ट्रेवल।अगर आप अकेले कहीं जाना चाहते हैं तो इसके लिए दक्षिण भारत स्थित हिल स्टेशन कुन्नूर अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यहां न सिर्फ आपको रोमांचित होने वाला अनुभव मिलेगा बल्कि प्रकृति की गोद में मन को शांति भी मिलेगी। तो अगर आप भी यहां जाने वाले हैं तो हम बता रहे हैं यहां के कुछ फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स।

नीलगिरी माउंटेन रेलवे
तमिलनाडु में कुन्नूर से ऊटी के बीच चलने वाली टॉय ट्रेन का मजा जरूर लें। भाप से चलने वाली यह माउंटेन ट्रेन पहाड़ियों के बीच से होती हुई जाती है, जो आपको नैचर को इंजॉय करने का मौका देने के साथ ही रोमांच का मजा भी देगी।

डॉल्फिन्स नोज
यह स्थान कुन्नूर के फेमस टूरिस्ट स्पॉट में से एक है।जैसा की नाम से ही पता चलता है यह जगह डॉल्फिन की नाक के शेप जैसी है। मुख्य शहर से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस जगह से आप घने जंगल, ग्रीनरी और पहाड़ियों के दिल को लुभाने वाले नजारे देख सकेंगे।

लेडी कैनिंग्स सीट
इस जगह से आप नीलगिरी की पहाड़ियों के खूबसूरत नजारे देख सकेंगे। यहां पर चाय के बड़े बागान भी हैं, जिसके कारण आपकी नजरों के आगे सिर्फ ग्रीनरी ही ग्रीनरी दिखाई देगी। शहर की इमारतों और ऑफिस की बिल्डिंग में करीब आधा दिन बिताने वालों के लिए यह अनुभव काफी सुकूनभरा होगा।

एडवेंचर के शौकीन करें हिमाचल का रुख
एडवेंचर, स्पोर्ट्स खासकर पैराग्लाइडिंग के शौकीन हैं तो हिमाचल प्रदेश के बीर और बिलिंग जाएं जो दिल्ली से करीब 500 किलोमीटर और धर्मशाला से महज 80 किलोमीटर दूर है। यहां जाने का बेस्ट महीना मार्च से मई के बीच ही है। बर्फ से ढकी हिमालय की पहाड़ियां और नीचे चाय के बागान के ऊपर से पैराग्लाइडिंग के करते हुए पूरे इलाके का दृश्य बेहद खूबसूरत दिखता है। अगर आप पैराग्लाइडिंग सीखने में दिलचस्पी रखते हैं तो यहां एक सप्ताह का बिगनर्स कोर्स भी होता है। पैराग्लाइडिंग के अलावा आप यहां मोनैस्ट्रिज और मेडिटेशन सेंटर्स की भी सैर कर सकते हैं।

नीलगिरी की खूबसूरत वादियां
नीलगिरी पहाड़ियों की खूबसूरत वादियों के बीच बसा है कुन्नूर जहां पहुंचकर पर्यटक चाय के बागान से चाय की पत्तियां तोड़ सकते हैं, संतरे के बगीचे से संतरा चुन सकते हैं, घुड़सवारी कर सकते हैं और फिर प्राकृतिक सुंदरता के बीच बने हेरिटेज कॉटेज में बैठकर सूरज को डूबते हुए देख सकते हैं। अगर आपकी खाना बनाने में दिलचस्पी है तो आप ऑर्गैनिक चीज-मेकिंग का शॉर्ट कोर्स भी कर सकते हैं। जब शांति और अकेलेपन से मन भर जाए तो निकल पड़े ऊटी की सैर पर।

रालि बांध
ट्रेकिंग का शौक रखने वालों के लिए यह जगह बेस्ट है। इस बांध तक पहुंचने का रास्ता जंगल से होते हुए खूबसूरत ट्रेक से है। इससे आप जंगलों की खूबसूरती को इंजॉय करते हुए बांध में भरे पानी और वहां आने वाले पक्षियों की आवाज से रोमांच के साथ ही शांति को एक्सपीरियंस कर पाएंगे।

सिम्स पार्क
कुन्नूर के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट में से एक सिम्स पार्क फेमस बॉटैनिकल गार्डन है, जहां पर कई तरह के सुंदर फूल लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट करते हैं। 12 एकड़ में फैले इस गार्डन में रोज गार्डन भी है जहां पर देशभर में पाई जाने वाले गुलाब देखे जा सकते हैं। यह जगह सुबह 7 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक खुली रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here