Home MOST POPULAR वापस आने का वादा कर अस्पताल से भागा कोरोना संदिग्ध

वापस आने का वादा कर अस्पताल से भागा कोरोना संदिग्ध

1147
0

नालंदा। बिहार के बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल में एक शख्स ने उस वक़्त हंगामा खड़ा कर दिया जब उसने दावा किया कि उसमें कोरोना वायरस के लक्षण हैं। इसके बाद जब डॉक्टरों ने शख्स को दूसरे अस्पताल में रिफर करते हुए वहां जाने को कहा तो पीड़ित शख्स अचानक लापता हो गया।

नालंदा जिले के बिंड पुलिस थाने के अंतर्गत नौरंगा निवासी गौतम कुमार ने बुधवार सुबह डॉक्टरों को बताया कि वह दिल्ली में काम करते हैं और 4 मार्च को अपने घर लौटकर आए थे। शख्स का दावा है कि दिल्ली से वापस लौटने के बाद से ही उन्हें कोरोना वायरस जैसे लक्षण दिख रहे हैं और बुखार, सूखी खांसी और गले में खराश से पीड़ित हैं।

नालंदा सिविल सर्जन राम सिंह ने बताया कि जब गौतम को ब्लड सैंपल इकट्ठा होने तक अस्पताल में भर्ती होने और आइसोलेशन वॉर्ड में रुकने को कहा गया तो वह गुरुवार को दोबारा आने की बात कहकर चले गए। सर्जन ने बताया कि परिवार के दबाव में आकर गौतम बुधवार शाम को दोबारा सदर अस्पताल आए।

इस बार डॉक्टरों ने उन्हें वर्धमान इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (वीआईएमएस) में रिफर कर दिया गया। हालांकि वीआईएमएस के डेप्युटी सुपरिंटेंडेंट डॉ। बीबी सिन्हा ने दावा किया शाम सवा छह बजे कोई मरीज वहां नहीं आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here