Home Entertainment सानिया मिर्जा ने लिया एक्टिंग का फैसला, वेब सीरीज में आएंगी नजर

सानिया मिर्जा ने लिया एक्टिंग का फैसला, वेब सीरीज में आएंगी नजर

473
0

नई दिल्ली। टेनिस स्टार अब वेब स्टार बनने जा रहीं हैं। भारत की प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा टीबी के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए वेब सीरीज में अभिनय करने वाली हैं। इस वेब सीरीज का नाम है ‘एमटीवी निषेध अलोन टुगेदर’ और वह इसमें अभिनय कर रही हैं। सानिया ने कहा, टीबी आज भी हमारे देश की मुख्य स्वास्थ्य चिंता है। टीबी से जिन लोगों को ग्रस्त पाया गया है, उनमें 50 प्रतिशत लोग 30 साल से कम उम्र के हैं और इसलिए जरूरी है कि इस बीमारी के बारे में लोगों में जो भ्रम फैला हुआ है, उसको दूर किया जाए और लोगों की सोच में बदलाव लाया जाए। यह वेब सीरीज बहुत ही विशिष्ट और प्रभावी ढंग से इस बारे में संदेश देता है।

उन्होंने कहा, टीबी से ग्रस्त होने का खतरा हमेशा ही रहता है। कोरोना महामारी ने इस खतरे को और बढ़ा दिया है। अब टीबी का रोकथाम पहले से ज्यादा मुश्किल हो गया है और इसी वजह से मैं इस वेब सीरीज में काम करने के लिए प्रेरित हुई हूं। मुझे उम्मीद है कि इस वेब सीरीज में मेरे काम करने से टीबी के खिलाफ सामूहिक लड़ाई में मदद मिलेगी और इससे सकारात्मक बदलाव आएगा। इस वेब सीरीज की मुख्य कहानी एक नवविवाहित दंपति विक्की और मेघा की मुश्किलों के बारे में है। विक्की की भूमिका में सैयद रजा अहमद और मेघा की की भूमिका में प्रिया चौहान हैं। दम्पति अचानक घोषित लॉकडाउन के कारण कई तरह की मुश्किलों का सामना करते हैं।

सानिया मिर्जा इस वेब सीरीज में उन दिक्कतों पर गौर करती नजर आएंगी, जो यह दम्पति लॉकडाउन के कारण झेल रहे हैं। इस शो में अक्षय नलवाड़े और अश्विन मुश्रान भी काम कर रहे हैं। यह वेब सीरीज पांच किश्तों का है और यह एमटीवी इंडिया और एमटीवी निषेध के सोशल मीडिया हैंडल पर नवंबर 2020 के अंतिम सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा। जागरूकता प्रद यह वेब सीरीज सानिया मिर्जा को जहाँ नया अनुभव कराएगी, तो वहीं दर्शकों को भी टेनिस से हटकर नए किरदार में अपना सन्देश देती नजर आएँगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here