Home Tech सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आएगा, Huawei Mate 30 Pro

सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आएगा, Huawei Mate 30 Pro

815
0

टेक्नोलॉजी डेस्क। हाल ही में हुवावे ने अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन Huawei P30 और Huawei P30 Pro को लॉन्च किया है। माना जा रहा है कि कंपनी अब इसी साल अक्टूबर में अपने नए फ्लैगशिप सीरीज Huawei Mate 30 को पेश करने वाली है। मेट 30 कंपनी का सबसे पावरफुल फ्लैगशिप डिवाइस होगा। कंपनी इसमें नया दमदार चिपसेट भी दे सकती है।

फोन के आने में अभी कुछ महीनों का वक्त बाकी
इस फोन को आने में अभी कुछ महीनों का वक्त बचा है, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन लीक के जरिए बाहर आने शुरू हो गए हैं। फोन को लेकर आई कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मेट 30 प्रो 7nm Kirin 985 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके साथ ही 5G कनेक्टिविटी के लिए इसमें Balong 5000 5G मॉडम भी दिया जाएगा। इससे एक बात तो तय मानी जा रही है कि हुवावे मेट 30 प्रो 4G के साथ ही 5G वेरियंट में भी लॉन्च किया जाएगा।

फोन 6.71 इंच के कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन की स्क्रीन का रेजॉलूशन क्या होगा इस बारे में अभी कोई जानकारी बाहर नहीं आई है। डिस्प्ले डिजाइन के बारे में कहा जा रहा है कि कंपनी इसमें पंच-होल या नॉचलेस डिस्प्ले दे सकती है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि हुवावे मेट 30 और मेट 30 प्रो में कंपनी नया डिस्प्ले डिजाइन दे सकती है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा या नहीं इस बारे में कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी।फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है।

55 वॉट की सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी
फोन को पावर देने के लिए इसमें 55 वॉट की सुपरचार्ज टेक्नॉलजी के साथ 4,200mAh की बैटरी दी जा सकती है। कंपनी ने इस चार्जिंग टेक्नॉलजी को अपने फोल्डेबल फोन Huawei Mate X में भी उपलब्ध कराया है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि मेट 30 प्रो 10 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर से भी लैस होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here