Home Entertainment सोशल मीडिया की जमींनी हकीकत पर हाॅलीवुड स्टार इस्ला फिशर ने कही...

सोशल मीडिया की जमींनी हकीकत पर हाॅलीवुड स्टार इस्ला फिशर ने कही ये बात

244
0

एंटरटेनमेंट डेस्क। वर्तमान में जिधर देखो उधर सोशल मीडिया हावी है। चाहे तथ्य सही हों या गलत, लेकिन सोशल मीडिया पर सबकुछ धड़ल्ले से अपलोड हो रहा है। जिसे लेकर हाॅलीवुड स्टार इस्ला फिशर ने सोशल मीडिया को बंद किए जाने का मुद्दा उठाया है। हॉलीवुड स्टार इस्ला फिशर का मानना है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल साजिश और नफरत फैलाने के लिए किया जा रहा है। उनका कहना है कि इस बारे में फिर से सोचने की जरूरत है।

फिशर ने कहा, “मुझे लगता है कि सोशल मीडिया को लेकर एक मंच के रूप में बड़े पैमाने पर फिर से सोचा जाना चाहिए। यह साजिश, नफरत और झूठ फैला रहा है और यह हमारे ग्रह और लोकतंत्र के लिए खतरा उत्पन्न कर रहा है और पब्लिशर्स को इसका पालन करना चाहिए, वे पब्लिशर्स हैं, उनकी बुनियादी प्रथाएं और मानक हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “इसलिए, अब मैं इस पर बहुत विश्वास करने लगी हूं कि हम प्रारंभिक अवस्था में हैं। हमें इसमें शामिल होने और इसे बंद करने की आवश्यकता है। इन बड़े कॉरपोरेशन को रोकने की जरूरत है, ताकि हम सब जिस तरह से सोचते हैं वह उसे न बदल सकें।”

वहीं काम की बात करें तो फिशर की हालिया फैंटेसी कॉमेडी ‘गॉडमदर्ड’ आई है। फिल्म में वह एक सिंगल मां के रूप में दिखाई देती है, जिसका जीवन जिलियन बेल द्वारा अभिनीत एक युवा और काफी अनुभवहीन परी गॉडमदर के प्रवेश के साथ एक अप्रत्याशित मोड़ लेता है। इस्ला फिशर की ये बात कहीं न कहीं तार्किक है। क्योंकि सोशल मीडिया ने बहुत कुछ बदलकर रख दिया है। बात व्यक्ति के व्यक्तिगत चरित्र की हो या फिर सम्बंधों की सोशल मीडिया ने अपनी धमक मार्केट में जमाते हुए जमींनी हकीकत को बदलकर रख दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here