Home Tech हुवावे ने भारत में लॉन्च किया अपना लेटेस्ट ऐंड्रॉयड टैबलेट ‘ऑनर पैड...

हुवावे ने भारत में लॉन्च किया अपना लेटेस्ट ऐंड्रॉयड टैबलेट ‘ऑनर पैड 5’

997
0

टेक्नोलॉजी डेस्क। हुवावे के सब-ब्रैंड ऑनर ने भारत में अपना लेटेस्ट ऐंड्रॉयड टैबलेट ऑनर पैड 5 भी ऑनर 20 सीरीज के स्मार्टफोन्स के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस टैबलेट के दो वेरियंट्स लॉन्च किए हैं, जिनमें से पहला 10.1 इंच के और दूसरा 8 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। 8 इंच स्क्रीन वाले ऑनर पैड 5 के 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम वेरियंट्स को भारत में 15,499 रुपये और 17,499 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, दूसरी ओर 10.1 इंच स्क्रीन वाले ऑनर पैड 5 के लिए 3 जीबी और 4 जीबी रैम वेरियंट्स की कीमत 16,999 रुपये और 18,999 रुपये है।

ऑनर पैड 5 के स्पेसिफिकेशंस
ऑनर पैड 5 को दो डिस्प्ले साइज- 8 इंच और 10 इंच में लॉन्च किया गया है, जिनका रेजॉलूशन 1920×1200 पिक्सल है। यह डिवाइस ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है, जिनमें से बड़ा हारमन कार्डन और छोटा डॉल्बी ऐटमॉस पावर्ड स्पीकर है। टैबलेट में ऐंडॉयड 9.0 पाई ओएस पर आधारित कंपनी का कस्टमाइज्ड मैजिक यूआई 2.0 दिया गया है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो ऑनर पैड 5 के 8 इंच वर्जन में 8 एमपी का रियर और 8 एमपी का ही फिक्स्ड फोकस सेल्फी कैमरा दिया गया है।

वहीं, दूसरी ओर 10.1 इंच स्क्रीन वाले वेरियंट में 8 एमपी का रियर और 2 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है। टैबलेट्स को 3 जीबी/4 जीबी रैम और 32 जीबी/64 जीबी स्टोरेज ऑप्शंस के साथ मार्केट में उतारा गया है। यूजर्स 8 इंच वेरियंट का स्टोरेज 512 जीबी और 10.1 इंच वेरियंट का स्टोरेज 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी की बात हो तो यह टैबलेट 4G, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसमें 5100mAh की बैटरी दी गई है।
कंपनी ने इस टैबलेट के साथ ऑनर 20, ऑनर 20 प्रो और ऑनर 20आई स्मार्टफोन्स भी भारत लॉन्च किए हैं। ये तीनों स्मार्टफोन्स एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर भी यूजर्स को मिलेंगे। कंपनी ने ऑनर 20 आई की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये, ऑनर 20 की कीमत 32,999 रुपये और ऑनर 20 प्रो की कीमत 39,999 रुपये रखी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here