Home State अखिलेश यादव को इलाहाबाद जाने से रोकने से भाजपा विरोधियों को मिला...

अखिलेश यादव को इलाहाबाद जाने से रोकने से भाजपा विरोधियों को मिला मौका

440
0

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। हालांकि, उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट पर ही प्रशासन ने रोक लिया। इसके बाद अखिलेश यादव के समर्थन में ऐंटी बीजेपी खेमा एकजुट होने लगा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेजस्‍वी यादव, बीएसपी सुप्रीमो मायावती, कांग्रेस नेता ललितेशपति त्रिपाठी, आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अखिलेश को रोके जाने की निंदा करते हुए बीजेपी सरकार पर हमला किया।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, ‘मैं पहले ही अखिलेश यादव से बात कर चुकी हूं। हम सभी तथाकथित बीजेपी नेताओं के अहंकारी रवैये की निंदा करते हैं, जिन्होंने छात्रों को संबोधित करने की अखिलेश को इजाजत नहीं दी। यही नहीं, जिग्नेश मेवाणी को भी अनुमति नहीं दी गई थी। हमारे देश में लोकतंत्र कहां है? और वे सभी को इसका पाठ पढ़ा रहे हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here