नई दिल्ली लोकसभा चुनाव के लिए ११अप्रेल को पहले चरण के मतदान के पहले सभी राजनीतिक पार्टिया जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुट गयी है ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टिया नए नए चुनावी नारे गढ़ रही है। सत्ता की वापसी के लिए राह देख रही कांग्रेस का नारा अब होगा न्याय के सहारे लोकसभा चुनाव लड़ेगी कांग्रेस पार्टी के इस नारे में अब होगा न्याय का मतलव न्यूनतम आय योजना है। दरअसल इस न्याय के सहारे ही कांग्रेस गरीवो को साधने का प्रयास कर रही है ।कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के लिए घोषणा पत्र में वादा किया है की वह पूरे देश में २० फीसदी गरीव परिवारों को ७२००० रूपये सालाना राशि दी जाएगी
कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष आंनद शर्मा ने कहा कि गरीवो के लिए हमारा अभियान न्याय पर है ।एक और जहाँकांग्रेस न्याय से गरीवो को सालाना ७२००० रूपये देनेकि बात कह रही है । और के सभी वर्गों को न्याय देने कि बात कर रही है। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है ।कि देश न्याय मांग रहा है किसान अपना सही दाम के लिए महिला महिला सुरक्षा के लिए न्याय मांग रहे काम दाम सम्मान के लिए न्याय
दरअसल कांग्रेस पार्टी इसी न्याय के सहारे मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। और इसी मुद्दा बनाकर सत्ता में वापसी कि राह का सपना देख रही है घोषणा पत्र के पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने न्याय का ऐलान किया था उन्होंने कहा था कि अगर वो सत्ता में आते है तो देश को 20 फीसदी गरीव परिवारों को हर साल 72000 रूपये सालाना राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके लिए कांग्रेस पार्टी न्यूनतम आय योजना शुरू करेगी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने भी राहुल के इस ऐलान को गरीबोका साथ बताया उन्होंने कहा कि गरीबो पर कांग्रेस पार्टी न्यूनतम आय योजना लेकर आएगी जिससे देश के करीव 20 फीसदी गरीव परिवारों को बाहर निकलने के लिए हर साल 72000 रूपये देने जा रहे है जिससे सबको न्याय एव सम्मान मिल सके इससे पहले 2014 के चुनावो मे कांग्रेस ने कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ का नारा दिया था
ये रहे कांग्रेस के पिछले कुछ नारे
1965 जय जवान जय किसान
1971 गरीबो हटाओ
1978 एक शेरनी सौ लंगूर चिकमंगलूर चिकमंगलूर
1984 जब तक सूरज चाँद रहेगा इंदिरा तेरा नाम रहेगा