Home MOST POPULAR अमित शाह ने मंदिर तोड़फोड़ मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर की...

अमित शाह ने मंदिर तोड़फोड़ मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर की लगाई फटकार

742
0

दिल्ली। हौज काजी इलाके में हुए सांप्रदायिक तनाव और मंदिर में तोड़फोड़ की घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को तलब किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना से नाखुश शाह ने दिल्ली पुलिस चीफ को फटकार लगाई। बताया जा रहा है कि शाह इस मामले में दिल्ली पुलिस की अबतक की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। शाह से मुलाकात के बाद पुलिस कमिश्नर पटनायक ने बताया कि उन्होंने गृह मंत्री को ताजा हालात के बारे में जानकारी दी। बता दें कि हौज काजी इलाके में हालात अब सामान्य हैं। मंदिर में तोड़फोड़ में शामिल रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि दिल्ली के हौज काजी इलाके में रविवार को पार्किंग के विवाद ने सांप्रदायिक रंग ले लिया था। इस दौरान एक मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी।

तनाव कम करने में काम आयी पुलिस और स्थानीय लोगों की पहल
चावड़ी बाजार इलाके में स्थिति अब सामान्य है। लाल कुआं इलाके में आम लोगों, स्थानीय नेताओं और कारोबारियों के आपसी सौहार्द और पुलिस की भारी बंदोबस्ती के बीच बुधवार को बाजार खुला। पुलिस के आश्वासन के बाद कारोबारियों ने सुबह अपनी दुकानों को खोलना शुरू किया। मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह वहां धार्मिक सौहार्द का एक उदाहरण देखने को मिला। दोनों समुदायों के लोगों ने क्षतिग्रस्त धार्मिक स्थल पर मिल-जुलकर प्रार्थना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here