Home International अमेरिकी नौसेना के पायलट ने देखी आकाश में अज्ञात उड़न तश्तरी

अमेरिकी नौसेना के पायलट ने देखी आकाश में अज्ञात उड़न तश्तरी

1134
0

ग्लोबल डेस्क। वर्ष 2015 में अमेरिकी नौसेना के पायलट ने आकाश में विचित्र वस्तु देखने की पुष्टि की। आंधी की विपरीत दिशा में ऊपर घूमती एक वस्तु थी। यह वस्तु करीब-करीब ईस्ट कोस्ट में हर दिन देखी गई। मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है। माना जा रहा था की यह कोई अज्ञात उड़न तश्तरी हो सकती है।

इस अवधि में पायलट ने अपने सीनियर्स को बताया कि उड़न तश्तरी में कोई इंजन नहीं दिखा और इंफ्रारेड एक्जॉस्ट के भी कोई चिन्ह नहीं दिखे, लेकिन ये उड़न तश्तरी 30 हजार फीट की ऊंचाई पर हाइपरसोनिक गति से पहुंचने में सक्षम रही। नौसेना पायलट के रूप में पिछले 10 साल से जुड़े एफ/ए सुपर हरनॉट के पायलट लेफ्टिनेंट रेयान ग्रेव्स ने कहा कि ये उड़न तश्तरी दिनभर के लिए निकलते हैं।

उन्होंने कहा कि विमान को हवा में रखने के लिए काफी मात्रा में ऊर्जा की जरूरत होती है। वर्ष 2014 में सुपर हरनॉट के पायलट एक उड़न तश्तरी से टकराने के करीब थे। पायलट्स ने कुछ तस्वीरों का विडियो भी बनाया है। लेफ्टिनेंट ग्रेव्स और चार अन्य नेवी पायलट्स ने कहा कि उन्होंने उड़न तश्तरी को 2014 और 2015 में ट्रेनिंग के दौरान वर्जीनिया से फ्लोरिडा के बीच देखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here