Home National अरविंद केजरीवाल बोले : गैर भाजपाई वोटों को बांटकर बीजेपी की मदद...

अरविंद केजरीवाल बोले : गैर भाजपाई वोटों को बांटकर बीजेपी की मदद कर रही है कांग्रेस

462
0

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन से इनकार पर कांग्रेस पर सीधा हमला बोला, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बीजेपी के साथ गुप्त गठबंधन किया है। बता दें कि आम आदमी पार्टी के काफी जोर लगाने के बावजूद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने गठबंधन की संभावना से साफ इनकार कर दिया था।

अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस से मिले इस झटके बाद कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकाली। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जब पूरा देश मोदी और शाह की जोड़ी को हराना चाहता है, ऐसे समय में कांग्रेस ऐंटी-बीजेपी वोट को बांटकर बीजेपी की मदद कर रही है।

यही नहीं केजरीवाल ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘ऐसी अफवाहें हैं कि कांग्रेस का बीजेपी के साथ गुप्त गठबंधन है। दिल्ली बीजेपी और कांग्रेस के गठबंधन से लड़ने के लिए तैयार है। जनता इस अनैतिक गठबंधन को हराएगी।’

वहीं पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि न सिर्फ दिल्ली में, कांग्रेस उत्तर प्रदेश में भी एसपी-बीएसपी के खिलाफ उम्मीदवार उतारकर बीजेपी की मदद कर रही है। पश्चिम बंगाल में भी ममता बनर्जी के साथ न आकर वे बीजेपी की मदद कर रहे हैं। गोपाल राय ने कहा, ‘मैं चैलेंज करता हूं कि बीजेपी वालों को कि हिम्मत है तो बिना जवानों की आड़ के चुनाव लड़के दिखाओ, पता लग जाएगा। देश चाहता है कि लोकतंत्र बचे, लोकतंत्र बचाने के लिए हम हर संभाव कोशिश करेंगे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here