Home Entertainment अवेंजर्स एंडगेम’ के साथ ही अवेंजर्स का सफर भी खत्म

अवेंजर्स एंडगेम’ के साथ ही अवेंजर्स का सफर भी खत्म

1468
0

एंटरटेनमेंट डेस्क। मार्वल यूनिवर्स की पिछली फिल्म ‘अवेंजर्स एंडगेम’ इस सीरीज के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई। इस फिल्म के साथ ही कुछ अवेंजर्स का सफर भी खत्म हो गया। फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। थानोस की चुटकी से दुनिया के आधे लोग खत्म हो गए थे और सब जानना चाहते थे कि अब क्या होगा। एंडगेम में सभी सुपरहीरोज ने मिलकर थानोस को तो खत्म किया है लेकिन जाते-जाते फैन्स को रुला गए। अब मार्वेल यूनिवर्स की तरफ से इस उन सुपरहीरोज का आखिरी संदेश दिया गया है जिनका सफर यहां खत्म हुआ। खासकर, आयरनमैन का संदेश फैन्स के लिए बेहद भावुक है।

‘एंडगेम’ फैन्स के लिए काफी इमोशनल साबित हुई। आयरनमैन का मर जाना फैन्स को काफी दुखी कर गया। वे इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं थे कि उनका फेवरिट आयरनमैन फिल्म के अंत में मर गया। अब मार्वेल यूनिवर्स की तरफ से आयरनमैन उर्फ टोनी स्टार्क का आखिरी संदेश पोस्ट किया गया है।

टोनी स्टार्क की ओर से लिखा गया है कि, ‘हर कोई हैपी एंडिंग चाहता है। लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता है। शायद इस बार न हो। जब आप इसे दोबारा प्ले करेंगे तो मुझे उम्मीद है कि तब कोई जश्न होगा। मुझे उम्मीद है कि परिवार एक बार फिर साथ होंगे, मुझे उम्मीद है कि सब वापस मिलेगा और यह ग्रह पहले की तरह सामान्य हो चुका होगा। क्या दुनिया थी यह! अगर आज से 10 साल पहले कोई हमसे कहता कि हम अकेले नहीं हैं तो मैं इतना हैरान नहीं होता, लेकिन वहां से अच्छी और बुरी ताकतें आमने-सामने आईं। सच्चाई यही है कि हमें आगे बढ़ने का रास्ता तलाशना होगा।

मैंने सोचा कि मैं पहले ही एक ग्रीटिंग मेसेज रिकॉर्ड कर लूं ताकि अगर मेरी मौत हो गई तो इसे सुना जा सके। सच कहूं तो मौत कभी अचानक नहीं होती है। इस बार हम समय में यात्रा कर रहे हैं और कल को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में जिंदा वापस लौटने की संभावना न के बराबर है और यह सोचकर मैं बहुत दिमाग लगा चुका। फिर भी जाना ही तो एक हीरो वाली बात है।

अंत सफर का ही एक हिस्सा है। वैसे, मैं इतना क्यों सोच रहा हूं। सबकुछ ठीक हो जाएगा और जैसा होना चाहिए, वैसा ही होगा। लव यू 3000- टोनी स्टार्क’

टोनी स्टार्क ने एक और ट्वीट किया है जिसमें उसने अगली पीढ़ी को संदेश दिया है। टोनी का कहना है, ‘यह मेरे बारे में नहीं है। यह तुम्हारे बारे में नहीं है। यह हमारे बारे में भी नहीं है। यह एक विरासत के बारे में है। यह उस बारे में है कि हम क्या चुनते हैं और हम आने वाली पीढ़ियों के लिए क्या छोड़कर जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here