Home Entertainment आइये मिलते हैं टीवी शोज़ में पिता की भूमिका निभाने वाले इन...

आइये मिलते हैं टीवी शोज़ में पिता की भूमिका निभाने वाले इन किरदारों से

353
0

एंटरटेनमेंट डेस्क। पिता शब्द सुनते ही मन में एक मजबूत स्तम्भ का अहसास होने लगता है। पिता सचमुच परिवार का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं और सोनी सब फैमिली के लिये यह बात बिलकुल सटीक बैठती है। परिवार की देखभाल करने से लेकर सभी की जरूरतों को पूरी करने तक, पिता जानते हैं कि परिवार को एक साथ कैसे रखना है।

हमें इस दुनिया में और हर किसी के जीवन में अलग-अलग तरह के पिता देखने को मिलते हैं, जिनके आचार-विचार, रहन-सहन और पालन-पोषण के अपने-अपने तौर-तरीके होते हैं। हो सकता है कि हम उनमें से कई का सामना कर चुके हों, लेकिन सोनी सब फैमिली, पिताओं का ऐसा घराना लेकर आया है, जिनके किरदार को हम देखे बगैर नहीं रह सकते। आइये, ऐसे ही सोनी सब पर आने वाले पिताओं के इस बेहतरीन संकलन को हम और आप कैसे मिस कर सकते हैं।

1.बेटे का यार बनने की राह में-“तेरा यार हूँ मैं” शो के राजीव बंसल
ऐसे पिता को देखने से कौन चूकना चाहेगा, जो अपने टीनेज बेटे का दोस्त बनने के मिशन पर हैं? राजीव बंसल ने अपने बेटे रिषभ का दोस्त बनने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और वो पीढ़ी के अंतर को दूर करना चाहते हैं। रोकिंग धुनों पर नाचने से लेकर एक प्रोफेसर के घर पर अंडे फेंकने तक राजीव के रूप में रिषभ को एक परफेक्ट दोस्त मिला है। राजीव के सामने आने वाली नई चुनौतियाँ इस कहानी को रोमांचक बनाती जाती हैं और वे पिता और दोस्त, दोनों भूमिकाओं के बीच संघर्ष करते भी दिखाती हैं।

2.बेहद कूल और सपोर्टिव-“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के जेठालाल
एक पिता, जो जानता है कि अपने बेटे को कुछ नियमों से कब बांधना चाहिये और कब उसके लिये ज्यादा प्रोटेक्टिव और सपोर्टिव होना चाहिये, जेठालाल ऐसे बेहद कूल पिता का सही उदाहरण हैं? टप्पू की बेवकूफी भरी मांगों को पूरा करने से लेकर अपने प्यार और सहयोग से उसकी देखभाल करने तक, जेठालाल जैसे सुपर कूल और उदार पिता को देखने से कोई कैसे चूक सकता है।

3.परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन की मिशाल-“काटेलाल एंड संस” के धरमपाल ठाकुर
एक पिता, जो नियमों पर चलता है और अपनी खानदानी विरासत को आगे ले जाना चाहता है। धरमपाल ठाकुर ऐसे पिता हैं, जो कठोर, लेकिन प्यार करने वाले हैं। वह अपनी बेटियों को अपना सैलून काटेलाल एंड संस नहीं सौंपने के फैसले पर अड़े हैं, लेकिन अपनी बेटियों, गरिमा और सुशीला के लिये सबसे प्रोटेक्टिव हैं। धरमपाल ऐसे पिता हैं, जो दिल से परंपरावादी हैं, लेकिन अपने परिवार को सबसे अच्छी चीज देना पसंद करते हैं।

4.कंजूस, लेकिन प्यार करने वाले पिता- “हीरो-गायब मोड ऑन” के रंजीत
रंजीत एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं और अपनी जेब भरने के लिये सब कुछ करते हैं। हालांकि, वे एक पिता भी हैं, जो अपने बेटे रॉकी की खुशी के लिये तारे भी तोड़कर ला सकते हैं। रंजीत एक खुशमिजाज व्यक्ति हैं, जो अपने प्रियजनों को दुखी नहीं देख सकते।

तो देखा आपने, पिता की भूमिका निभाते इन बेहतरीन किरदारों को, जो निश्चित रूप से अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हैं। इन बेहतरीन पिताओं को आप सोनी सब पर बखूबी देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here