Home Agra News आगरा में शहीद के अंतिम दर्शनों को उमड़ा जनसैलाब

आगरा में शहीद के अंतिम दर्शनों को उमड़ा जनसैलाब

1025
0

आगरा। पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए आगरा के जवान कौशल किशोर रावत का शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पार्थिव शरीर के दर्शनों को सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। शहीद की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। भारत माता की जय और वीर शहीद अमर रहे अमर रहे के नारों के बीच लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे थे।
सैकड़ों फोर्स के जवान तैनात
शमसाबाद रोड स्थित कहरई गांव में सुबह शहीद के घर पर शव पहुंचने से पहले ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात था। जैसे ही शव शहीद के घर पहुंचा चारों ओर चीत्कार मच गई। हर आंख में आंसू थे और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कह रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here