चेन्नई।चेन्नै सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस। यह इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धा कही जाती है। मुंबई इंडियंस ने चेन्नै को पिछली भिड़ंत में हराया था। और चेन्नै की टीम अपने घरेलू मैदान पर इस सीजन में कोई मुकाबला नहीं हारी है। मुंबई आईपीएल की इकलौती ऐसी टीम है जिसका रेकॉर्ड चेन्नै के खिलाफ बेहतर है। दोनों के बीच हुए 25 मुकाबलों में से चेन्नै ने 11 जीते हैं और मुंबई ने 14।दोनों टीमों के बीच पिछले 7 में से पांच मैच मुंबई की टीम जीती है।
चेन्नै की जगह लगभग प्लेऑफ में पक्की
चेन्नै की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है लेकिन मुंबई अब भी इस दौड़ में शामिल है। मुंबई की टीम पांच दिन बाद मैदान पर है। अपने पिछले मैच में उसे राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा था। अगर गुरुवार को मंबई जीत जाती है तो वह अंक-तालिका में दूसरे पायदान पर आ जाएगी वहीं हार उसे मुश्किलों में डाल सकती है। ऐसे में उसे अपने खेल के साथ-साथ दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा।
चेन्नै की ये चिंता
चेन्नै की बल्लेबाजी हालांकि काफी हद तक महेंद्र सिंह धोनी पर निर्भर नजर आ रही थी लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 175 के स्कोर का पीछा करने में शेन वॉटसन ने जिस तरह बल्लेबाजी की उससे टीम प्रबंधन को काफी राहत मिली होगी। इस मैच में धोनी बल्लेबाजी करने उतरे ही नहीं। हालांकि मध्यक्रम में अंबाती रायुडू और केदार जाधव की खराब फॉर्म चिंता का विषय जरूर है।
रोहित का ख़राब प्रदर्शन
कप्तान रोहित शर्मा शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए हैं लेकिन चूंकि मुंबई की बल्लेबाजी में काफी गहराई है इसलिए वह इसे लेकर बहुत ज्यादा चिंतित हों ऐसा नजर नहीं आता।
स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार है ये पिच
चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हुई है। लेकिन इस बीच खबर है कि शुक्रवार का विकेट शायद बल्लेबाजों के लिए अच्छा हो और यह खबर मुंबई के लिए सुकून देने वाली हो सकती है क्योंकि चेन्नै की गेंदबाजी काफी हद तक फिरकी बोलर्स के इर्द-गिर्द घूमती है। चोटिल अलजारी जोसफ की जगह साउथ अफ्रीका के बेरन हैंड्रिक्स मुंबई की टीम से जुड़ चुके हैं लेकिन उन्हें मौका मिलेगा इसकी संभावना कम ही है।