एजुकेशन डेस्क। नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आईसीएआर एआईईईए ऐडमिट आज जारी करेगा। देश भर के विभिन्न ऐग्रिकल्चरल कोर्सों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए आईसीएआर ऐडमिट कार्ड को पहले 5 जून को जारी होना था लेकिन इसे 17 जून तक स्थगित कर दिया गया। आईसीएआर एआईईईए ऐडमिट ऑफिशल वेबसाइट ntaicar.nic.in पर जारी होगा।
एनटीए केंद्र सरकार की एजेंसी है जिसका गठन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के तहत शैक्षिक और भर्ती प्रक्रिया के प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन के लिए हुआ था। दरअसल फॉर्म में तस्वीर, अंगूठे का निशान और हस्ताक्षर में करेक्शन की डेट बढ़ाने का फैसला किया गया था। आईसीएआर एआईईईए ऐप्लिकेशन में 14 जून तक करेक्शन का मौका दिया गया था। इसको देखते हुए ऐडमिट कार्ड जारी होने की तारीख को बढ़ा दिया गया था। आईसीएआर एआईईईए की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 1 जुलाई को होगा।
ऐसे करें डाउनलोड
1. आईसीएआर एआईईईए की ऑफिशल वेबसाइट ntaicar.nic.in पर जाएं
2. आईसीएआर एआईईईए ऐडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें जो होमपेज पर दिया होगा
3. अगले पेज पर अपने रजिस्ट्रेशन की डीटेल्स डालें
4. आपने जो डीटेल्स डाली है, उसे सबमिट करें
5. अगले पेज से अपना आईसीएआर एआईईईए ऐडमिट का डाउनलोड करें
ऐग्रिकल्चर और ऐलाइड साइंस में बैचलर डिग्री और पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री प्रोग्रामों में दाखिले के लिए ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर ऐडमिशन (एआईईईए) का आयोजन किया जा रहा है।