
मुम्बई। भारतीय बाजार लगातार बढ़त बनाये हुए है। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार आठवें दिन तेजी दर्ज की गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 494.99 अंक की बढ़त के साथ 46,103.50 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 136.15 अंक ऊपर 13,529.10 पर बंद हुआ। दोनों सूचकांकों का यह हाइएस्ट लेवल है। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 181.54 अंक ऊपर 45,608.51 पर और निफ्टी 37.20 अंक ऊपर 13,392.95 पर बंद हुआ था।
बाजार की बढ़त को सूचना प्रौद्योगिकी और बैंकिंग शेयरों ने नेतृत्व किया। निफ्टी आईटी इंडेक्स 186 अंक ऊपर 22,803 पर और निफ्टी बैंक इंडेक्स 447 अंकों की बढ़त के साथ 30,709 पर बंद हुआ है। बाजार में तेजी की वजह से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 182.92 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। बाजार की बढ़त को देखते हुए निवेशकों के चेहरे खिले हुए है। बड़े लम्बे आरसे के बाद इस तरह की तेज़ी देखि जा रही है।