भागलपुर। पीएम मोदी ने बिहार में भागलपुर की चुनावी सभा में बोले – 70 साल तक आपने लाल बत्ती के रौब को बढ़ते देखा, लेकिन गरीब के घर बत्ती जले, इसकी चिंता नहीं की गई। आपके इस चौकीदार ने लाल बत्ती हटाई और गरीबों के घर सफेद बत्ती जलाई है। मोदी यह सभा एनडीए के प्रत्याशियाें के पक्ष में की।
एयरपोर्ट मैदान पर रखी गई इस सभा में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और रामविलास पासवान ने मंच साझा किया।
इस चौकीदार ने आपके चूल्हे-चौके तक का ध्यान रखा
मोदी ने कहा- नेताओं को अपने आंगन तक चकाचक सड़क पहुंचाते तो आपने बहुत देखा, बिहार के गांव-गांव तक सड़कें पहुंचाने का बीड़ा इस चौकीदार और उसके साथियों ने उठाया है। बड़े-बड़े फार्म हाउस वाले, महल जैसे बंगले बनाने वाले नामी-बेनामी संपत्ति खड़ा करने वाले भी आपने बहुत देखे हैं। उनसे अलग, आपके इस चौकीदार ने आपके चूल्हे-चौके का ध्यान रखा है। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का भागलपुर का दूसरा दौरा है। इससे पहले वे 2015 में भागलपुर आए थे। तब राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले थे। पीएम इन वेटिंग रहते 2014 में उन्होंने सैंडिस कंपाउंड में सभा को संबोधित किया था।