एंटरटेनमेंट डेस्क। आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘अंधाधुन’ चीन में अपना शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है यह फिल्म आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘अंधाधुन’ चीन में भारतीय बॉक्स ऑफिस से ज्यादा कमाई कर चुकी है। बताया जा रहा है इस फिल्म ने रिलीज़ होने के दूसरे वीकेंड पर ही करीब 200 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है।
boxofficeindia.com में छपी रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने रिलीज़ के बाद दूसरे वीकेंड तक करीब 208 करोड़ ($30 million)से ज्यादा की कमाई कर डाली है और इस तरह यह फिल्म चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीबुड की पांचवीं फिल्म बन चुकी है। ‘अंधाधुन’ ने पहले वीकेंड पर जहां 100 करोड़ का आकड़ा ($10।70 मिलियन) पार कर लिया वहीं इस फिल्म का जादू दूसरे वीकेंड पर भी खूब चला और फिर 100 करोड़ से अधिक ($10।25 मिलियन) की कमाई कर डाली। बताया गया है कि दूसरे शनिवार और रविवार का कलेक्शन पहले शनिवार और रविवार से बेहतर रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म 350 करोड़ का आकड़ा पार कर सकती है।
आयुष्मान की यह फिल्म ‘अंधाधुन’ चीन में ‘प्यानो प्लेयर’ के नाम से रिलीज हुई है। आयुष्मान ने इस उपलब्धि का श्रेय फिल्म के निर्देशक श्रीराम राघवन को दिया है। 2018 में आई इस फिल्म में राधिका आप्टे के साथ तब्बू ने भी काम किया था। फिल्म ने चीन में रिलीज होने के 13 दिन के भीतर यह कमाई की है।यह तीन अप्रैल को रिलीज हुई थी। निर्माताओं के अनुसार ‘दंगल’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ , ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘हिंदी मीडियम’ के बाद 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली यह पांचवी फिल्म है। श्रीराम राघवन ने कहा, ‘हमें नहीं पता था कि एक छोटे से प्रयोग के तौर पर बनाई गई फिल्म इतना लंबा सफर तय करेगी।’ फिल्म अक्टूबर 2018 को भारत में रिलीज हुई थी और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए की कमाई करने में कामयाब रही थी।