
नई दिल्ली। बड़े मंथन के बाद आखिर आरबीआई ने अपना निर्णय ले ही लिया। आरबीआई एमपीसी की तीन दिन से जारी बैठक के बाद आज आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे है। उन्होंने बताया कि बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया गया है। इस वक्त रेपो रेट 4% और रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी है। कैश रिजर्व रेशियो 3% और बैंक रेट 4.25% है। आपको बता दें कि MPC की अक्टूबर में हुई पिछली बैठक में बढ़ी हुई खुदरा महंगाई की वजह से नीतिगत दरों में बदलाव नहीं किया गया था। अगस्त की बैठक में भी ब्याज दरें नहीं बदली थीं। आखिरी बार मई में ब्याज दरों में 0.40 फीसदी और मार्च में 0.75 फईसदी की कटौती की गई थी। इस साल फरवरी से केंद्रीय बैंक रेपो दर में 1.15 फीसदी की कटौती कर चुका है।
भारतीय रिजर्व बैंक की दिसंबर की मौद्रिक समीक्षा बैठक में एक बार फिर मुख्य ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया। यह फैसला खुदरा महंगाई क उच्च स्तर को देखते हुए लिया गया है। खुदरा मुद्रास्फीति इस समय रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर से ऊपर बनी हुई है। यह लगातार तीसरी बार है, जब भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली 6 सदस्यों की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट को जस का तस छोड़ा है। रेपो रेट 4%, रिवर्स रेपो रेट 3.35%, कैश रिजर्व रेशियो 3% और बैंक रेट 4.25% के स्तर पर बरकरार हैं। फ़िलहाल उपभोक्ताओं को पुरानी दरों पर ही संतोष करना पड़ेगा। अभी ईएमआई में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं की जा सकती है।