Home Education आर्ट में दिलचस्पी है तो डीयू में ले एडमिशन

आर्ट में दिलचस्पी है तो डीयू में ले एडमिशन

659
0

एजुकेशन डेस्क। अगर किसी आर्ट के लिए आपका पैशन बोलता है, तो दिल्ली यूनिवर्सिटी में आपके लिए जगह है। डीयू की फैकल्टी ऑफ फाइन आर्ट्स ऐंड म्यूजिक और यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेज ऑफ आर्ट में ऐसे कुछ अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम हैं, जहां आप ऐडमिशन ले सकते हैं। कॉलेज ऑफ आर्ट में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया डीयू से अलग चलती है, इसके बैचलर्स ऑफ फाइन आर्ट्स प्रोग्राम के लिए 20 जून तक ऐप्लिकेशन भरी जा सकती है। दूसरी ओर, यूनिवर्सिटी की फैकल्टी ऑफ आर्ट्स बीए म्यूजिक ऑनर्स चलाती है। लेकिन दोनों के लिए एंट्रेंस होंगे।

फाइन आर्ट्स: डीयू का कॉलेज ऑफ आर्ट दिल्ली सरकार के तहत आता है। तिलक मार्ग, आईटीओ स्थित इस कॉलेज से कई नैशनल-इंटरनैशनल फेम के आर्टिस्ट हैं। कॉलेज के अधिकारी बताते हैं, अंडरग्रैजुएट लेवल पर इस कॉलेज में एक ही प्रोग्राम है – बैचलर्स इन फाइन आर्ट्स। हालांकि, इसमें 6 स्ट्रीम हैं – अप्लाइड आर्ट्स, आर्ट हिस्ट्री, पेंटिंग, प्रिंट मेकिंग, स्कल्पचर और विजुअल कम्यूनिकेशन। चार साल का डिग्री कोर्स दो भागों में बंटा है- फाउंडेशन और स्पेशलाइजेशन। फाउंडेशन दो सेमेस्टर का है और स्पेशलाइजेशन चार सेमेस्टर का, यानी दो सेमेस्टर सभी स्टूडेंट्स (आर्ट हिस्ट्री छोड़कर) एक सी पढ़ाई करेंगे।
अधिकारी के अनुसार, स्टूडेंट्स 6 में से एक स्ट्रीम को चुन सकते हैं। अगर कोई कन्फ्यूजन है, तो कॉलेज जाकर बातचीत भी कर सकते हैं। आर्ट हिस्ट्री को छोड़कर बाकी स्ट्रीम में पीजी कोर्स भी हैं। स्टूडेंट्स को फॉर्म कॉलेज की वेबसाइट से डाउनलोड कर भरकर 20 जून तक जमा करना होगा और बाकी डॉक्युमेंट रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट/कुरियर या हाथोहाथ कॉलेज में जमा करनी होगी। रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपये है। करीब 300 सीटों के लिए ऐडमिशन होंगे। बीएफए के लिए 12वीं क्लास में कम से कम 50% स्कोर होना चाहिए, इसमें 5% की छूट उन्हें दी जाएगी, जिनका 12वीं में ग्राफिक डिजाइन, पेंटिंग, ड्रॉइंग, स्कल्चर या अप्लाइड आर्ट्स सब्जेक्ट रहा हो। कॉलेज 30 जून को ऐप्टिट्यूड टेस्ट लेगा, जिसमें जनरल नॉलेज और ऐप्टिट्यूड देखा जाएगा। 15 जुलाई को रिजल्ट जारी होगा।

म्यूजिक: फैकल्टी ऑफ म्यूजिक ऐंड फाइन आर्ट्स का म्यूजिक डिपार्टमेंट तीन म्यूजिक कोर्स पढ़ाता है – हिंदुस्तानी म्यूजिक, कर्नाटक म्यूजिक और पर्कशन म्यूजिक। बीए ऑनर्स हिंदुस्तानी म्यूजिक में वोकल, इंस्ट्रुमेंटल (सितार/सरोद/गिटार/वॉयलिन/संतूर) का कॉम्बिनेशन है। दूसरा कोर्स है बीए ऑनर्स कर्नाटक म्यूजिक, जिसमें वोकल और इंस्टुमेंटल (वीणा या वॉयलिन) शामिल हैं। तीसरा कोर्स बीए ऑनर्स पर्कशन म्यूजिक है,जिसमें तबला और पखावज चुने जा सकते हैं। डिपार्टमेंट हिंदुस्तानी म्यूजिक, कर्नाटक म्यूजिक और पर्कशन म्यूजिक में मास्टर्स भी करवाता है।
डिपार्टमेंट यूजी के लिए प्रैक्टिकल ऐडमिशन टेस्ट लेगा, जिसकी डेट जल्द ही वेबसाइट पर जारी होगी। अप्लाई करने के लिए 12वीं में कम से कम 45%, बेस्ट फोर में तीन इलेक्टिव, एक लैंग्वेज होनी जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here