Home Uncategorized इंडियाबुल्स रिएल एस्टेट लंदन की प्रॉपर्टी को 20 करोड पाउंड (1,800 करोड़...

इंडियाबुल्स रिएल एस्टेट लंदन की प्रॉपर्टी को 20 करोड पाउंड (1,800 करोड़ रुपए) में अपने प्रमोटर्स को बेचेगी

332
0

मुंबई.इंडियाबुल्स रिएल एस्टेट लंदन की प्रॉपर्टी को 1800 करोड़ रुपए में बेचेगी।भारतीय कारोबार पर फोकस करने और कर्ज घटाने के लिए यह फैसला लिया। इंडियाबुल्स रिएल एस्टेट पर 31 मार्च तक 4590 करोड़ रुपए का कर्ज था , जनवरी-मार्च में मुनाफा 95% घटा। लंदन की प्रॉपर्टी बिकने से जो रकम मिलेगी उससे कंपनी को कर्ज घटाकर 3,000 करोड़ लाने में मदद मिलेगी।

मुंबई-एनसीआर पर फोकस करेगी कंपनी।कंपनी ने लंदन की जिस प्रॉपर्टी को बेचने का फैसला किया है उसे 16.15 करोड़ पाउंड में खरीदा था। प्रॉपर्टी का मौजूदा वैल्यूएशन 18.9 करोड़ पाउंड है। इंडियाबुल्स का कहना है कि ब्रेग्जिट और इससे जुड़ी अनिश्चितताओं की वजह से लंदन के प्रॉपर्टी मार्केट में सुस्ती है। इसलिए कंपनी के प्रमोटरों ने लंदन की संपत्ति की पेरेंट फर्म सेंचुरी लिमिटेड को खरीद रहे हैं।

सौदे के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेनी होगी। कंपनी से जुड़ा लेन-देन होने की वजह से प्रमोटर इसके लिए होने वाली वोटिंग में हिस्सा नहीं लेंगे। कंपनी अब सिर्फ मुंबई और एनसीआर के कारोबार पर ध्यान देगी।

जनवरी-मार्च तिमाही में इंडियाबुल्स रिएल एस्टेट का मुनाफा 95% घटकर 108.56 करोड़ रुपए रह गया था। पिछले साल की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 2,181.13 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। आय भी 3,244.25 करोड़ रुपए से घटकर 2,040.61 रुपए रह गए।

पूरे वित्त वर्ष (2018-19) में कंपनी ने सिर्फ 504 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया। वित्त वर्ष 2017-18 में यह 2,372.84 करोड़ रुपए था। हालांकि, आय में इजाफा हुआ । वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी की आय बढ़कर 5,222.93 करोड़ रुपए हो गई। 2017-18 में यह 4,731.84 करोड़ रुपए थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here