अगर मुहांसों की बजह से आपका चेहरा ख़राब लगता है तो कुछ उपाय कर लेने में क्या हर्ज है? कहीं जाने का प्लान बना हो और अचानक चेहरे पर मुंहासे आ जाए तो सारा मूड खराब हो जाता है. वैसे तो बैलेंस्ड डाइट और पानी पीने की मात्रा बढ़ाने से मुंहासों से छुटकारा पाया जा सकता है लेकिन इस तरह के उपायों में काफी समय लग जाता है. यहां हम बताने जा रहे हैं कि आपको कुछ आसान तरीके जिससे आप रातोंरात मुंहासे से छुटकारा पा सकते हैं.
एलोवेरा जेल- स्किन की देखभाल के लिए एलोवेरा सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला चीज है. ये न केवल त्वचा को कोमल बनाता है बल्कि मुंहासे पर भी काम करता है. मुंहासे पर ताजा एलोवेरा जेल लगाने से ये रात भर में गायब हो जाएगा.
टी ट्री ऑयल- टी ट्री ऑयल में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. थोड़े से नारियल के तेल में टी ट्री ऑयल की दो बूंदें डालकर अच्छे से मिला लें. अब इसे मुंहासे पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें फिर गुनगुने पानी से धो लें.
ग्रीन टी- स्किन के लिए ग्रीन टी बहुत फायदेमंद है. पानी में ग्रीन टी बैग डालकर इसे गर्म कर लें और इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें. जब ये ठंडा हो जाए, तो इसे मुंहासे पर लगाएं. ये मुंहासों को रातोंरात खत्म कर देता है. ग्रीन टी के एंटीइंफ्लेमेटरी गुण मुंहासों के सूजन को कम कर देते हैं.
शहद- स्किन केयर, खासतौर से मुंहासों के लिए शहद बहुत फायदेमंद होता है. शहद एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी होता है जो मुंहासों को दबा देता है. मुंहासों पर एक या दो बूंद शहद लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें और सुबह पानी से चेहरा धो लें.
इन उपायों से आप अपने चेहरे से मुहांसों को दूर कर बैहतर लुक पा सकते हैं।