Home Agra News उत्तर प्रदेश में अब तक 2145 संक्रमित, आगरा में 22 नए केस...

उत्तर प्रदेश में अब तक 2145 संक्रमित, आगरा में 22 नए केस मिलने से सबसे अधिक 455 कोरोना पॉजिटिव

1166
0
  • यूपी में कोरोना के 1590 एक्टिव केस, 24 घंटे में 88 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं इनमें 1090 जमाती शामिल हैं।
  • अलग-अलग जिलों से 510 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए, 60 जिलों में फैला है संक्रमण।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण का विस्तार तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में 88 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा आगरा में 22, जबकि कानपुर देहात में पहला मामला सामने आया। अब प्रदेश में 2145 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। 52 जिलों में अभी भी कोरोना के 1590 एक्टिव केस हैं। इनमें 1090 जमातियों की संख्या शामिल है। प्रदेश में अब तक 39 लोगों की जान जा चुकी है। 30 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित हैं। वहीं डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने पुलिस कोरोना सहायता इकाई का गठन किया है।

8 जनपद कोरोना मुक्त होने का दावा
लखीमपुर-खीरी, शाहजहांपुर, हाथरस, हरदोई, महराजगंज, बाराबंकी और कौशाम्बी के बाद भदोही भी कोरोना मुक्त हो गया है। इन सभी जनपदों से कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। वर्तमान में इन जनपदों में एक भी कोरोना पेशेंट नहीं है। प्रदेश में 91,182 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी की है। प्रदेश में कुल 1,31,404 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 11,748 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन में रखा गया है।

Doctors take down details of an Indian man at a municipal health centre before being tested for the COVID-19 coronavirus during a government-imposed nationwide lockdown as a preventive measure against the spread of the COVID-19 coronavirus in Mumbai on April 7, 2020. (Photo by Indranil MUKHERJEE / AFP)

पॉजिटिव केसों का जिलेवार विवरण
आगरा में 455, कानपुर नगर में 207, लखनऊ में 205, सहारनपुर में 182, गौतमबुद्धनगर में 137, फिरोजाबाद में 110, मुरादाबाद में 109, मेरठ में 97, गाजियाबाद में 61, वाराणसी में 53, बुलन्दशहर में 50, रायबरेली में 44, बिजनौर-अलीगढ़ में 32-32, शामली में 27, हापुड़ में 26, अमरोहा में 25, रामपुर में 24, बस्ती-मुजफ्फरनगर-संतकबीरनगर में 23-23, सीतापुर में 20, संभल में 18, बदायूं में 16, बागपत में 15, मथुरा में 13, औरैया में 10, बहराइच में 9, जौनपुर-बरेली-आज़मगढ़ में 8-8, प्रतापगढ़-कन्नौज में 7, महराजगंज-गाजीपुर में 6-6, मैनपुरी-श्रावस्ती में 5-5, झांसी-प्रयागराज-बांदा-लखीमपुर खीरी-हाथरस में 4-4, पीलीभीत-मिर्जापुर-कासगंज-एटा-सुल्तानपुर में 3-3, हरदोई-कौशाम्बी-इटावा-गोंडा में 2-2, अयोध्या-शाहजहांपुर-बाराबंकी-भदोही-उन्नाव-मऊ-बलरामपुर-गोरखपुर में 1-1 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here