मुंबई। महाराष्ट्र के ऊर्जा राज्य मंत्री एमएम येरावर के सामने एक किसान ने जहर पीकर जान देने की कोशिश की। किसान का आरोप है कि उसके दादा ने 1980 में बिजली के कनेक्शन के लिए अप्लाई किया था लेकिन उन्हें अब तक कनेक्शन नहीं मिला है। किसान की पहचान ईश्वर खारटे के रूप में हुई। फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनका कहना है कि लगातार प्रयास के बावजूद उनके कनेक्शन नहीं मिला है। वहीं अधिकारी का कहना है कि ईश्वर ने बकाया जमा नहीं किया है इसलिए उसे कनेक्शन नहीं मिला है।
15 जून का है मामला
महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा राज्य मंत्री मंच पर मौजूद थे। तभी ईश्वर ने वहां सबके सामने कीटनाशक पीकर जान देने की कोशिश की। उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के बेड से ईश्वर ने बताया, ‘मैंने जिला प्रशासन को इस बारे में बताया था कि मैं आत्महत्या कर लूंगा लेकिन उन्होंने हमारी समस्या पर कतई ध्यान नहीं दिया। इसलिए मैंने मंत्री के सामने जहर पी लिया।’
1980 में बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था
वहीं बुलढाणा बिजली विभाग के अधिकारी दीपक देवहाटे ने बताया, ‘श्रीराम खारटे ने 1980 में बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, उनकी मौत हो गई। 2006 में हमने ईश्वर को एक डिमांड नोट भेजा था लेकिन वह इसके लिए बिल जमा करने में असफल रहे। अगर वह बकाया जमा करते हैं तो उन्हें कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा।’