इंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलिवुड ऐक्टर ऋषि कपूर इस समय अमेरिका में अपना इलाज करा रहे हैं। इलाज के दौरान भी ऋषि कपूर लगातार सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहते हैं और अपने फैन्स से जुड़े रहते हैं। कुछ दिनों पहले ही ऋषि के दोस्त राहुल रवैल ने बताया कि अब ऋषि ठीक हो गए हैं और पूरी तरह कैंसर मुक्त हो गए हैं।
हाल में ऋषि ने अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अरुण जेटली और स्मृति इरानी से मुफ्त शिक्षा, मेडिकल और पेंशन जैसे मुद्दों पर काम करने का अनुरोध किया। उन्होंने लिखा, ‘मैं चुनाव में दोबारा जीतने वाले अरुण जेटली, स्मृति इरानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि भारत में मुफ्त शिक्षा, मेडिकल सुविधा और पेंशन आदि मुहैया कराने पर काम करें। यह काम कठिन है, अगर आप अभी इस पर काम करेंगे तो एक दिन हम इसे पा लेंगे।’
युवाओं को एजुकेट करेंगे तभी मिलेगी नौकरी- ऋषि
इसके अलावा भी ऋषि ने कई ट्वीट किए और कहा कि हम अपने युवाओं को एजुकेट करेंगे तो उन्हें अच्छी नौकरी मिलेगी और एक सच्चे लोकतंत्र में नोटबंदी, काउ स्लॉटर बैन, ऐंटी सेक्युलर जैसे मुद्दे नहीं होने चाहिए।
ऋषि ने आगे कहा, ‘आप लोगों के पास पूरे नए 5 साल हैं। आप इस बारे में भी सोचें और पूरी मानव जाति के सामने उदाहरण प्रस्तुत करें। मुझे माफ करें अगर मैं ज्यादा बोल गया हूं तो लेकिन एक नागरिक होने के नाते आवाज उठाना मेरा कर्तव्य है।’