Home Lifestyle एक ऐसा गांव जहाँ 12 साल की होते ही लड़का बन जाती...

एक ऐसा गांव जहाँ 12 साल की होते ही लड़का बन जाती हैं लड़कियां

481
0

नई दिल्ली। एक ऐसा रहस्य जिसे सुनकर कोई भी सतब्ध रह जायेगा। उम्र के एक खास पड़ाव पर जेंडर क्या आपने कभी किसी ऐसी जगह के बारे में सुना है जहां के लोगों का जेंडर बड़े होने पर बदल जाता है! दुनिया में एक जगह ऐसी है जहां के लोगों के बड़े होने पर उनका जेंडर बदल जाता है. डोमिनिकल रिपब्लिक (Dominican Republic ) में एक ऐसा गांव है जहां लड़कियां बड़ी होकर लड़का बन जाती है। ला सेलिनास (La Salinas) नाम के इस गांव को लोग श्रापित गांव मानते हैं।

ला सेलिनास रहस्यमयी गांव
ला सेलिनास (La Salinas) नाम के इस गांव की लड़किया 12 साल की उम्र में लड़का बन जाती है. इस गांव की जनसंख्या महज 6 हजार है, लेकिन फिर भी यह छोटा सा गांव दुनिया के शोधकर्ताओं के लिए शोध का विषय बन चुका है. वर्ल्ड मैप में इस गांव की पहचान एक रहस्यमयी गांव के तौर पर की जाती है. स्‍थानीय लोगों का मानना है कि गांव पर किसी अदृश्य शक्ति का साया है, वहीं कुछ लोग गांव को शापित मानते हैं. इस गांव में सबसे बड़ी समस्या यह है कि यहां पैदा तो लड़कियां होती हैं. जब वो 12 साल की होती हैं तो वह लड़का बन जाती है.

ऐसे बच्चों को किन्नर कह के पुकारते हैं लोग
जेंडर बदलने की इस की इस बीमारी से गांव के लोग बेहद परेशान हैं. इस गांव में जब भी किसी परिवार में लड़की का जन्म होता है तो परिवार में उदासी छा जाती है. क्योंकि उन्हें पता होता है कि बड़ी होने पर वह लड़की, लड़का बन जाएगी. इस वजह से गांव में लड़कियों की संख्या भी अब कम हो गई है. बीमारी से पीड़ित इन बच्चों को बुरी नजर से देखा जाता है. ऐसे बच्‍चों को ‘ग्वेदोचे’ के नाम से बुलाया जाता है. लोकल भाषा में ‘ग्वेदोचे’ शब्द का मतलब किन्नर होता है. दरसल ये बीमारी एक आनुवंशिक विकार है और इससे ग्रस्‍त बच्‍चों को ‘सूडोहर्माफ्रडाइट’ कहते हैं.

खास उम्र के बाद बन जाते हैं लड़कों जैसे अंग
गौरतलब है कि इस बीमारी में लड़की के रुप में पैदा हुए कुछ बच्चों के शरीर में खास उम्र के बाद धीरे-धीरे पुरूषों जैसे अंग बनने लगते हैं. उनकी आवाज भी बदलने लग जाती है. उनके शरीर में लड़कियों से लड़कों वाले बदलाव आने शुरू हो जाते हैं. कई शोधकर्ताओं ने इस बीमारी का उपचार खोजने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके. शोध कहता है कि इस गांव में 90 में से एक बच्चा इस बीमारी से जूझ रहा है.

अब इस गांव को शापित कहोगे या अजूबा, लेकिन जो भी है, बहुत ही रहस्यमय तो है ही। इस गांव को लेकर बड़ा रिसर्च जारी है। लोग जानने की कोशिश में हैं कि आखिर ये जेंडर परिवर्तन होने का कारण क्या है और कैसे इस प्रकार का लिंग परिवर्तित हो सकता है और वो भी पर्टिकुलर एक ही गांव मे। बाकई ये शोध का विषय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here