Home Entertainment एडल्ट कॉमेडी पर आधारित है वेब सीरीज “हू इज योर डैडी”

एडल्ट कॉमेडी पर आधारित है वेब सीरीज “हू इज योर डैडी”

1024
0

राजकुमार उप्पल। दोस्तों मूवी रिव्यू में आज हम बात करेंगे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज हुई वेब सीरीज “हू इज योर डैडी” की। एडल्ट कॉमेडी पर आधारित इस वेब सीरीज के कुल 6 एपिसोड रिलीज हुए हैं। जिसके हर एपिसोड का अलग नाम दिया गया है। जिनके नाम भी बड़े अजीब हैं जिसमें पहले एपिसोड का नाम “तू जानता नहीं तेरी मां कौन है?” वहीं दूसरे एपिसोड का नाम “नहाना है” और तीसरे का “इमोशन निकल गया क्या?” चौथे का नाम “यू आर माय सोनिया?” पांचवें और छठे का नाम “कुड़ी वर्जिन नही” और “ट्रिपल सियापा है” ।

ALT बालाजी की इस वेब सीरीज की निर्माता शोभा कपूर और एकता कपूर हैं। इस वेब सीरीज में राहुल देव, हर्ष बेनीवाल, निखिल भांबरी और दिव्या ठाकुर ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस सीरीज का निर्देशन चिराग अरोरा ने किया है। फिल्म के कॉन्सेप्ट की बात करें तो ये सिरज अनसेंसर्ड सेक्स और कॉमेडी पर बेस्ड है फिल्म के एक सीन में दिखाया गया है टिड्डा नाम का लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ उसके बैडरूम में मस्ती कर रहा है तभी वहां पहुंचा लड़की का बाप उन्हें मौके पर रंगे हाथों पकड़ लेता और टिड्डा को वहां से नंगा ही भगा देता है। साथ ही उससे कहता है कि जा अपने बाप से पूछ तेरी मां कौन थी।

इस पर माँ के बारे में जानने के लिए उत्सुक टिड्डा घर जाते ही अपने पिता सोग्गी से मां के बारे में पूछता है जब पिता उसे सच्चाई बताता है तो टिड्डा के सामने उसके पिता के रंगीन अतीत का एक चौंकाने वाला सच सामने आता है। टिड्डा को मालुम चलता है उसके पिता सोग्गी पोर्न सीडी किराये पर देने का काम करते थे। फिर सीरीज की कहानी फ़्लैश बैक में चलती है जिसमें दिखाया जाता कि पोर्न सीडी डिलीवरी देने जाते समय किस तरह टिड्डा के पिता सोग्गी की जिंदगी में रोमांस के किस्से जुड़ते चले गए।

अब इस बीच सोग्गी की जिंदगी में टिड्डा की माँ कि एंट्री किस तरह हुई है यह फिल्म का सस्पेंस है। जिसे जानने के लिए इस सीरीज को आप जरूर देखें। और हाँ, इस सीरीज में एक और क्लाईमेक्स है। सोग्गी ही नहीं उसके पिता भी रोमांस और रोमांच के इस चक्रव्यूह में तब फंस गए जब सोग्गी ने एक दिन उन्हें एक महिला को पोर्न सीडी की डिलीवरी देने भेज दिया। जिसके बाद क्या हुआ ये जानकार आप भी हैरान रह जायेंगे।

इस सीरीज से जुड़ी एक और इम्पोर्टेन्ट बात ये कि यह सीरीज सिर्फ एडल्ट दर्शकों के लिए है। बच्चे इससे दूर ही रहे क्योंकि सीरीज में सेक्स और वल्गर कॉमेडी के अलावा कुछ देखने लायक नहीं है। अगर आप सेक्स और अडल्ट कॉमेडी के शौकीन है तो ये वेब सीरीज आपको पसंद आ सकती है। तो हो जाइये तैयार ZEE5 पर इस कामुक कॉमेडी का आनंद लेने के लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here