एंटरटेंमेण्ट डेस्क। अभी तक आपने टीवी के बाल कलाकार रुद्र सोनी को तमाम टीवी शोज और फिल्मों में एक बेहतर किरदार निभाते हुए देखा होगा। लेकिन इस बार रुद्र सोनी इसके विपरीत नकारात्मक भूमिका में नजर आने वाले हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं एण्डटीवी के लिए बनाए जा रहे शो ‘‘येशु’’ के बारे में जिसमें बाल कलाकार रुद्र सोनी येशु में किंग एंटिपस का किरदार निभा रहे हैं, जो कि राजा हेरोड का बेटा है। अपने इस किरदार के विषय में रुद्र ने बताया कि शायद बहुत ही कम लोग इस सच्चाई से परिचित होंगे कि किंग एंटिपस अपने पिता राजा हेरोड की तुलना में अधिक ईश्यालु और कट्टरपंथी था। येशु में मेरा यह किरदार निश्चित रूप ये चुनौतीपूर्ण है, लेकिन उसके साथ-साथ दिलचस्प भी है। मैंने इस किरदार की बारीकियों को समझने के लिए उनके बारें में पढ़ा है। येशु की शूटिंग शुरू हो चुकी है। अब शो के प्रसारण का बेसब्री से इंतजार है।
एण्डटीवी के मनोरंज चैनल पर शुरू होनी वाली ये अनकही और अनसुनी कहानी दर्शाकों को बेहद रोमांचित करेगी। येशु को अरविंद बब्बन प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से बनाया जा रहा है। येशु एक परोपकार से जुड़ी कहानी है, जो समाज को अच्छाई प्रदान करना चाहती है। आम जन मानस के प्रति प्रेम, दया और करुणा से ओतप्रोत इस कथा में बुरी और शैतान शक्तियां भी मौजूद हैं।
येशु ने इस पूरे घटनाक्रम में अपने परिवार और समाज पर होने वाले अत्याचारों ने उन्हें बहुत प्रभावित किया। दूसरों की मदद करना और उनके दर्द को कम करने की ललक ने उन्हें महान बना दिया। बुरी ताकतों ने उन्हें बहुत रोकने की कोशिश की, लेकिन उनका रास्ता नहीं रोक पाईं। ये कहानी अच्छाई बनाम बुराई के खिलाफ एक आदर्श स्थापित करती है। साथ ही समाज का मार्गदर्शन करते हुए मां और बेटे के खूबसूरत रिश्ते को प्रदर्शित करता है। जल्द ही ये शो एण्डटीवी पर प्रसारित होगा।