Home International एमीर ऑफ कुवैत के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने लिखा एक विशेष...

एमीर ऑफ कुवैत के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने लिखा एक विशेष पत्र

725
0

इंटरनेशनल डेस्क। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी अपने कुवैती समकक्ष और अन्य शीर्ष नेताओं के साथ सिलसिलेवार बैठकों के दौरान वीजा मुद्दों सहित द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे। विदेश कार्यालय ने यहां यह जानकारी दी। ईरान और अमेरिका के बीच तनाव, तालिबान के साथ वार्ता और क्षेत्रीय सुरक्षा की स्थिति पर भी कुरैशी की दो दिनों की कुवैत की यात्रा के दौरान चर्चा होगी।

कुरैशी ने रवाना होने से पहले मीडिया से कहा कि वह प्रधानमंत्री इमरान खान का कुवैत के अमीर के लिए एक विशेष पत्र लेकर जा रहे हैं। तेल संपदा से संपन्न इस देश में कुरैशी की यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ईरान और अमेरिका के बीच जारी संघर्ष और तालिबान के कारण स्थानीय सुरक्षा के लिए बन रही संकट की परिस्थितियों की भी चर्चा इस दौरे के दौरान की जाएगी।

कुरैशी ने रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में कहा, ‘एमीर ऑफ कुवैत के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक विशेष पत्र भी लिखकर दिया है।’ उन्होंने कहा कि इस दौरे से दोनों देशों के बीच आपसी संबंध काफी मजबूत होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here