बिजनेस डेस्क । स्टेट बैंक ने 30 लाख रुपए तक का होम लोन 0.1% सस्ता कर दिया है। इस पर अब 8.6% से 8 .9% तक ब्याज लगेगा। पहले यह अलग-अलग श्रेणी के ग्राहकों के लिए 8.7% से 9% तक था। इस तरह 30 लाख रुपए के होम लोन की मासिक किस्त 191 रुपए कम हो जाएगी।
एसबीआई ने एक साल के एमसीएलआर को भी 8.55% से घटाकर 8.5% किया है। उधर, इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने भी ब्याज दरों में 0.05% कटौती की है। एक साल के लोन के लिए इसका एमसीएलआर 0.05% घटकर 8.65%, दो साल के लिए 8.75% और तीन साल के लिए 8.85% होगा। पिछले सप्ताह बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी ब्याज दर में 0.05% की कटौती की थी।
रिजर्व बैंक ने 4 अप्रैल को मौद्रिक नीति की समीक्षा में रेपो रेट 0.25% कम करने का फैसला किया था। दो महीने में रेपो रेट में 0.50% की कटौती हुई है। इसके बावजूद बैंक इस कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देने से कतरा रहे हैं। अभी रेपो रेट की दर 6% है।