नई दिल्ली। स्मार्टफोन भी अब नए लुक और स्टाइल में कंपनियां पेश कर रहीं हैं। स्मार्टफोन बाज़ार में अभी तक फोल्डेबल स्मार्टफोन मौजूद थे, और अब काफी अलग तरह का फोन आने वाला है। दरअसल जल्द ही रोलेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की एंट्री होने वाली है। चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने रोलेबल डिस्प्ले वाले अपने एक कॉन्सेप्ट फोन को पेश किया है। कंपनी ने इसे ओप्पो X 2021 नाम दिया है। इसके अलावा ओप्पो ने अपने सालाना कॉन्फ्रेंस में ऑगुमेंटेड रिएलिटी ग्लास 2021 को भी पेश किया है। कंपनी ने ये प्रोडक्ट अपने Inno Day 2020 इवेंट में पेश किया है।
कंपनी के मुताबिक ओप्पो X 2021 रोलेबल कॉन्सेप्ट हैंडसेट उसके आर एंड डी विभाग की नई उपलब्धि है। इसमें फ्लेक्सिबल डिस्प्ले के अलावा स्ट्रक्चरल स्ट्रैकिंग है, जिससे यूज़र्स को नेचुरल इंटरेक्टिव एक्सपीरिएंस मिलेगा। ओप्पो X 2021 कॉनसेप्ट के बारे में बात करें तो ये OLED पैनल है जिसे इस्तेमाल करते समय अगर आप चाहें तो बाहर की तरफ खींच सकते हैं। कुल मिलाकर यूजर्स के लिए एक नए तरीके का स्मार्टफोन है। जो उन्हें बेहद पसन्द आएगा।